अब होली
तो होली ठैरी
सालों साल
से होरी ठैरी
होली पर
ध्यान लगाओ
ठैरा क्या ठैरा
ठैरी क्या ठैरी
से दिमाग हटाओ
हर साल आने
वाली ठैरी
हर बार
चली जाने
वाली ठैरी
रंग उड़ाने
रंग मिलाने
वाली ठैरी
कबूतर कौए
हो जाने
वाले ठैरे
रंग मिलाओ
मिलाकर
इंद्रधनुष बनाओ
ये क्या ठैरा
सब हरा पीला
लाल गुलाबी
काला कर जाओ
ठंड रखो
ठंडाई चढ़ाओ
चढ़ी गरमी
उतार भगाओ
जो हो गया
सो हो गया
आकाश से उतरो
जमीन पर आओ
होली खेलो
गोजे खाओ
रंग लगवाओ
रंग लगाओ
होली ठैरी
शुभ ही होने
वाली ठैरी
शुभकामनाएं
ले जाओ
मंगल होये
शहर होये
जंगल होये
मंगलकामनायें
कुछ दे ही जाओ
जैसी भी ठैरी
होने वाली ठैरी
होने दो रंग
बहने दो
रहने दो
कपड़ों की चिंता
धोबी तो
धोबी ही ठैरा
गधा कभी
इस धोबी का
गधा कभी
उस धोबी का ठैरा
ये सब तो
होने वाला ठैरा
गधा कपड़े
बस ले जाने
वाला ठैरा
गधे का मत
हिसाब लगाओ
धोबी देखो
कपड़े देखो
रंग चढ़ा
उतरवाना ठैरा
गधों से
अब तो
ध्यान हटाओ
होली तो
होली ठैरी
होली होने
वाली ठैरी
रंग चढ़ाओ
भंग चढ़ाओ
ठैरा तो
ठैरा ठैरा
ठैरा ठैरी
पीछे छोड़ो
कहाँ बटा
कहाँ बट रहा
जर्रे में कुछ
पकड़ा ठैरा
जर्रे जर्रे में
बटा ठैरा
उत्सव के
माहौल में
बीती ताही
बिसार दे
कहना ठैरा
बस उस ठर्रे
की कुछ
खबर सुनाओ
बाकि सब
क्या कहना ठैरा
नमन करो
शीश नवाओ
ठैरा ठैरी की
होली ठैरी
आने जाने
वाली ठैरी
मौज मनाओ
ही कहना ठैरा।
चित्र साभार: India Today
तो होली ठैरी
सालों साल
से होरी ठैरी
होली पर
ध्यान लगाओ
ठैरा क्या ठैरा
ठैरी क्या ठैरी
से दिमाग हटाओ
हर साल आने
वाली ठैरी
हर बार
चली जाने
वाली ठैरी
रंग उड़ाने
रंग मिलाने
वाली ठैरी
कबूतर कौए
हो जाने
वाले ठैरे
रंग मिलाओ
मिलाकर
इंद्रधनुष बनाओ
ये क्या ठैरा
सब हरा पीला
लाल गुलाबी
काला कर जाओ
ठंड रखो
ठंडाई चढ़ाओ
चढ़ी गरमी
उतार भगाओ
जो हो गया
सो हो गया
आकाश से उतरो
जमीन पर आओ
होली खेलो
गोजे खाओ
रंग लगवाओ
रंग लगाओ
होली ठैरी
शुभ ही होने
वाली ठैरी
शुभकामनाएं
ले जाओ
मंगल होये
शहर होये
जंगल होये
मंगलकामनायें
कुछ दे ही जाओ
जैसी भी ठैरी
होने वाली ठैरी
होने दो रंग
बहने दो
रहने दो
कपड़ों की चिंता
धोबी तो
धोबी ही ठैरा
गधा कभी
इस धोबी का
गधा कभी
उस धोबी का ठैरा
ये सब तो
होने वाला ठैरा
गधा कपड़े
बस ले जाने
वाला ठैरा
गधे का मत
हिसाब लगाओ
धोबी देखो
कपड़े देखो
रंग चढ़ा
उतरवाना ठैरा
गधों से
अब तो
ध्यान हटाओ
होली तो
होली ठैरी
होली होने
वाली ठैरी
रंग चढ़ाओ
भंग चढ़ाओ
ठैरा तो
ठैरा ठैरा
ठैरा ठैरी
पीछे छोड़ो
कहाँ बटा
कहाँ बट रहा
जर्रे में कुछ
पकड़ा ठैरा
जर्रे जर्रे में
बटा ठैरा
उत्सव के
माहौल में
बीती ताही
बिसार दे
कहना ठैरा
बस उस ठर्रे
की कुछ
खबर सुनाओ
बाकि सब
क्या कहना ठैरा
नमन करो
शीश नवाओ
ठैरा ठैरी की
होली ठैरी
आने जाने
वाली ठैरी
मौज मनाओ
ही कहना ठैरा।
चित्र साभार: India Today