अब बातें
तो बातें है
कुछ भी
कर लो
कहीं भी
कर लो
मुसीबत
तो तब
हो जाती है
जब बातें
दो
अलग अलग
तरह की
सोच रखने
वालों के
बीच हो
जाती हैंं
बातें
सब से
ज्यादा
परेशान
करती हैंं
एक
जमीन
से जुड़ने
की कोशिश
करने वाले
आदमी को
जो
कभी
गलती से
हवा
में बात
करने
वालों मेंं
जा कर
फंस
जाता है
ना उड़
पाता है
ना ही
जमीन पर
ही आ
पाता है
जो हवा
में होता है
उसे क्या
होता है
खुद हवा
फैलाता है
बातों
को भी
हवा में
उड़ाता है
हवा में
बात करने
वाले को
पता होता है
कुछ ऐसा
कह देना है
जो
कभी भी
और
कहीं भी
नहीं होना है
जो
जमीनी
हकीकत है
उससे
किसी
को क्या
लेना होता है
पर
बस
एक बात
समझ में
नहीं आती है
हवा
में बात
करने वालों
की टोली
हमेशा
एक
जमीन
से जुड़े
कलाकार को
अपने
कार्यक्रमों का
हीरो बनाती है
बहुत सारी
हवा होती है
इधर भी
होती है
उधर भी
होती है
हर चीज
हवा में
उड़ रही
होती है
जब
सब कुछ
उड़ा दिया
जाता है
हर एक
हवाबाज
अपने अपने
धूरे में जाकर
बैठ जाता है
जमीन से
जुड़ा हुआ
बेचारा
एक
जोकर
बन कर
अपना
सिर खुजाता हुआ
वापस
जमीन
पर लौट
आता है
एक
सत्य को
दूसरे सत्य से
मिलाने में
अपना जोड़
घटाना भी
भूल जाता है
पर
क्या किया जाय
आज
हवा बनाने
वालों को ही
ताजो तख्त
दिया जाता है
जमीन
की बात
करने वाला
सोचते सोचते
एक दिन
खुद ही
जमींदोज
हो जाता है ।
तो बातें है
कुछ भी
कर लो
कहीं भी
कर लो
मुसीबत
तो तब
हो जाती है
जब बातें
दो
अलग अलग
तरह की
सोच रखने
वालों के
बीच हो
जाती हैंं
बातें
सब से
ज्यादा
परेशान
करती हैंं
एक
जमीन
से जुड़ने
की कोशिश
करने वाले
आदमी को
जो
कभी
गलती से
हवा
में बात
करने
वालों मेंं
जा कर
फंस
जाता है
ना उड़
पाता है
ना ही
जमीन पर
ही आ
पाता है
जो हवा
में होता है
उसे क्या
होता है
खुद हवा
फैलाता है
बातों
को भी
हवा में
उड़ाता है
हवा में
बात करने
वाले को
पता होता है
कुछ ऐसा
कह देना है
जो
कभी भी
और
कहीं भी
नहीं होना है
जो
जमीनी
हकीकत है
उससे
किसी
को क्या
लेना होता है
पर
बस
एक बात
समझ में
नहीं आती है
हवा
में बात
करने वालों
की टोली
हमेशा
एक
जमीन
से जुड़े
कलाकार को
अपने
कार्यक्रमों का
हीरो बनाती है
बहुत सारी
हवा होती है
इधर भी
होती है
उधर भी
होती है
हर चीज
हवा में
उड़ रही
होती है
जब
सब कुछ
उड़ा दिया
जाता है
हर एक
हवाबाज
अपने अपने
धूरे में जाकर
बैठ जाता है
जमीन से
जुड़ा हुआ
बेचारा
एक
जोकर
बन कर
अपना
सिर खुजाता हुआ
वापस
जमीन
पर लौट
आता है
एक
सत्य को
दूसरे सत्य से
मिलाने में
अपना जोड़
घटाना भी
भूल जाता है
पर
क्या किया जाय
आज
हवा बनाने
वालों को ही
ताजो तख्त
दिया जाता है
जमीन
की बात
करने वाला
सोचते सोचते
एक दिन
खुद ही
जमींदोज
हो जाता है ।