उलूक टाइम्स: पीता
पीता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पीता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

हर आदमी एक गिरोह होता है उसे भी पता होता है बस कहने में कुछ शर्माता है

 

पता
कहाँ चल पाता है

कब
एक आदमी
एक गिरोह हो जाता है

लोग
पूछते फिरते हैं
पता उस एक आदमी का

वो
कहीं नहीं मिल पाता है

गिरोह होना
बुरी बात नहीं होती है

सब जानते हैं
काम गिरोह ही आता है

सरदार कौन है
इस से क्या फर्क पड़ता है

काम हो जाना
महत्वपूर्ण माना जाता है

घर से लेकर
मोहल्ले
मोहल्ले से शहर
शहर से जिले
जिले से राज्य
राज्य से
देश में पाया जाता है

छोटे से गिरोह का एक गिरोहबाज ही
देश सम्भालने की ताकत रखता है
यही सत्य होता है माना जाता है

लगता है
कि
गिरोह में नहीं शामिल है
ना ही गिरोह से कोई
कहीं ढेले भर का नाता है

सरदार को
पता होता है सबकुछ
खबर अखबार में जब वो छपवाता है
नाम
सबसे पहले दे कर आता है

उलूक
देखता रहता है गिरोह गिरोहबाज

मानकर
उसे क्या करना
वो तो बस यहां बकने आता है

फैलाते चलते हैं गिरोहबाज
खबर

उलूक के लिये भी
भ्रष्ट है पीता है
और
बहुत कुछ खाता है

चित्र साभार: https://www.subpng.com/