बहुत
दिन हो गये
चुपचाप बैठे
चलिये
बैठे ठाले
के
जमा किये
का
कुछ बाहर
निकालें
कथा
करा लें
ठीक नहीं
होता है
देखा भाला
सुना समझा
सम्भाल लेना
पोटली में
कहीं अंदर
अपनी
भाषा में
फिर से
कुछ
जुगाली
कर डालें
आईये
बिना तीरों
की
कमान से
कुछ तीखे
तीर निकालें
मरना
मारना
किस को
करना है
कुछ
हल्ला गुल्ला
हल्ले गुल्ले
के लिये
कर डालें
दर्ज करें
उपस्थिति
समाज में
सामाजिक
होने का दावा
मुट्ठी बन्द कर
हवा में उछालें
बैठे बैठे
इधर उधर
बिखरे
कंकड़ पत्थर
जमा करें
कुछ फैलायें
कुछ उछालें
कुछ लाईन
में लगा कर
रास्ते दिखाने
भर के लिये
दीवारों में
चिपका कर
पोस्टर बाजी
ही कर डालें
आईये
चीटियों के
काटने के
निशानों की
कुछ फोटो
खिंचवालें
कुछ
फाईल में
दबा लें
कुछ
धो पोछ कर
अखबार
नवीसों
के घर जा
कर दे डालें
कुछ तो करें
कभी ही सही
थोड़ी देर
के लिये
ही सही
कहीं भी
एक लाईन
लगवालें
आईये
कुछ
कबूतरों को
कुछ
कौओं को
कुछ
चूहों को
कुछ
शेरों को
जंगल गीत
गाने
का न्योता
शहर के
पाँँच सितारा
में दे डालें
आईये
अन्धे बन कर
कुछ आइने
ही सही
आँख वालों
को बेच डालें
कुछ बदलें
कुछ बदलने
का आह्वाहन
बस कर डालें
कुछ
श्रँगार रस
विधवाओं के
श्रँगार करने
के लिये
रच डालें
आईये रूप बदलें
बहुरूपियों
को ललकारें
शब्दों की
निकाल कर
कुछ कटारें
सफेद
पृष्ठभूमि पर
काले खून से
होली
काली सफेद
ही सही मनालें
आईये
नासमझ
‘उलूक’ को
कुछ
पढ़ालें
कुछ
समझालें
ढोंगियों
के बीच
रहकर
लिलार
पढ़ने
की आदत
बहुत हो गया
अब तो
डाल ही डाले
‘आम’
को ‘राम’
और
‘राम’ को
‘आम’
समझाना
सीखे
जगह जगह
हर जगह
‘उल्लू’ के
मन्दिर
ढलवा ले
‘आमकथा’
लिखवाले
कथावाचकों
को तैयार करे
अपनी पूजा
खुद करने
की आदत
खुद भी डाले
और भी
जिस जिस
से करवा
सके
करवाले ।
चित्र साभार: picclick.com
दिन हो गये
चुपचाप बैठे
चलिये
बैठे ठाले
के
जमा किये
का
कुछ बाहर
निकालें
कथा
करा लें
ठीक नहीं
होता है
देखा भाला
सुना समझा
सम्भाल लेना
पोटली में
कहीं अंदर
अपनी
भाषा में
फिर से
कुछ
जुगाली
कर डालें
आईये
बिना तीरों
की
कमान से
कुछ तीखे
तीर निकालें
मरना
मारना
किस को
करना है
कुछ
हल्ला गुल्ला
हल्ले गुल्ले
के लिये
कर डालें
दर्ज करें
उपस्थिति
समाज में
सामाजिक
होने का दावा
मुट्ठी बन्द कर
हवा में उछालें
बैठे बैठे
इधर उधर
बिखरे
कंकड़ पत्थर
जमा करें
कुछ फैलायें
कुछ उछालें
कुछ लाईन
में लगा कर
रास्ते दिखाने
भर के लिये
दीवारों में
चिपका कर
पोस्टर बाजी
ही कर डालें
आईये
चीटियों के
काटने के
निशानों की
कुछ फोटो
खिंचवालें
कुछ
फाईल में
दबा लें
कुछ
धो पोछ कर
अखबार
नवीसों
के घर जा
कर दे डालें
कुछ तो करें
कभी ही सही
थोड़ी देर
के लिये
ही सही
कहीं भी
एक लाईन
लगवालें
आईये
कुछ
कबूतरों को
कुछ
कौओं को
कुछ
चूहों को
कुछ
शेरों को
जंगल गीत
गाने
का न्योता
शहर के
पाँँच सितारा
में दे डालें
आईये
अन्धे बन कर
कुछ आइने
ही सही
आँख वालों
को बेच डालें
कुछ बदलें
कुछ बदलने
का आह्वाहन
बस कर डालें
कुछ
श्रँगार रस
विधवाओं के
श्रँगार करने
के लिये
रच डालें
आईये रूप बदलें
बहुरूपियों
को ललकारें
शब्दों की
निकाल कर
कुछ कटारें
सफेद
पृष्ठभूमि पर
काले खून से
होली
काली सफेद
ही सही मनालें
आईये
नासमझ
‘उलूक’ को
कुछ
पढ़ालें
कुछ
समझालें
ढोंगियों
के बीच
रहकर
लिलार
पढ़ने
की आदत
बहुत हो गया
अब तो
डाल ही डाले
‘आम’
को ‘राम’
और
‘राम’ को
‘आम’
समझाना
सीखे
जगह जगह
हर जगह
‘उल्लू’ के
मन्दिर
ढलवा ले
‘आमकथा’
लिखवाले
कथावाचकों
को तैयार करे
अपनी पूजा
खुद करने
की आदत
खुद भी डाले
और भी
जिस जिस
से करवा
सके
करवाले ।
चित्र साभार: picclick.com