ना
खबर पर
कुछ लिखना है
ना
अखबार पर
कुछ कहना है
सोच बैठा
एक दिन
लिखना
लिखाना ही
बन्द हो गया
दस साल
से करते हुऐ
बकवास
पर बकवास
समझ बैठा
सब तो लिख
दिया होगा
सोचना ही
सोच पर ही
एक बड़ा
पैबन्द हो गया
हर दूसरे
के चाहने
और
उसके साथ
हाथ आकर
बटाने
उसके
हिसाब से
अपना
सारा हिसाब
एक किताबी
खण्ड हो गया
कुछ
लिखना लिखाना
पन्ने पर अपने
बस इक
नुमाईश जैसा कुछ
अपनी सोच से
आती खुद की ही
सुगन्ध हो गया
पता है
कुछ नहीं
होना है इस
लिखने लिखाने से
और यूँ ही
दस साल से
लिखा लिखाया
खुद ही
झण्ड हो गया
अखबार
में खबर
और
खबर में
अखबार
सच गाँधी
नहीं रह गया
गाँधी खुद
एक इतिहास
और इतिहास
शुंड भिशुंड हो गया
गली मोहल्ले
शहर जिले
प्रदेश से
बाहर कहीं
‘उलूक’
कौन
जानता है तुझे
एक
अपने का
कहा ही
एक सदी का
कमेंट हो गया
नमन
‘अविनाश जी वाचस्पति’
झाड़ पर
चढ़ाया गया
‘उलूक’
आज
देख लो आकर
निगरगण्ड हो गया ।
****************
निगरगण्ड = मनमौजी, आवारा, (आँचलिक शब्द) शुंड भिशुंड= राक्षस (राक्षसी माया से तात्पर्य है)
खबर पर
कुछ लिखना है
ना
अखबार पर
कुछ कहना है
सोच बैठा
एक दिन
लिखना
लिखाना ही
बन्द हो गया
दस साल
से करते हुऐ
बकवास
पर बकवास
समझ बैठा
सब तो लिख
दिया होगा
सोचना ही
सोच पर ही
एक बड़ा
पैबन्द हो गया
हर दूसरे
के चाहने
और
उसके साथ
हाथ आकर
बटाने
उसके
हिसाब से
अपना
सारा हिसाब
एक किताबी
खण्ड हो गया
कुछ
लिखना लिखाना
पन्ने पर अपने
बस इक
नुमाईश जैसा कुछ
अपनी सोच से
आती खुद की ही
सुगन्ध हो गया
पता है
कुछ नहीं
होना है इस
लिखने लिखाने से
और यूँ ही
दस साल से
लिखा लिखाया
खुद ही
झण्ड हो गया
अखबार
में खबर
और
खबर में
अखबार
सच गाँधी
नहीं रह गया
गाँधी खुद
एक इतिहास
और इतिहास
शुंड भिशुंड हो गया
गली मोहल्ले
शहर जिले
प्रदेश से
बाहर कहीं
‘उलूक’
कौन
जानता है तुझे
एक
अपने का
कहा ही
एक सदी का
कमेंट हो गया
नमन
‘अविनाश जी वाचस्पति’
झाड़ पर
चढ़ाया गया
‘उलूक’
आज
देख लो आकर
निगरगण्ड हो गया ।
****************
निगरगण्ड = मनमौजी, आवारा, (आँचलिक शब्द) शुंड भिशुंड= राक्षस (राक्षसी माया से तात्पर्य है)