बंदर ने बंदर
को नोचा और
हनुमान जी ने
कुछ नहीं सोचा
तुझे ही क्यों
नजर आने
लगा इस सब
में कोई लोचा
भगवान राम जी
के सारे लोगों
ने सारा कुछ देखा
राम जी को भेजा
भी होगा जरूर
चुपचाप कोई
ना कोई संदेशा
समाचार अखबार
में आता ही है हमेशा
बंदर हो हनुमान हो
चाहे राम हो
आस्था के नाम पर
कौन रुका कभी
और किसने है
किसी को रोका
मौहल्ला हो शहर हो
राज्य हो देश हो
तेरे जैसे लोगों
ने ही हमेशा ही
विकास के पहिये
को ऐसे ही रोका
काम तेरा है देखना
फूटी आँखों से
रात के चूहों के
तमाशों को
किसने बताया
और किसके कहने
पर तूने दिन का
सारा तमाशा देखा
सुधर जा अभी भी
मत पड़ा कर
मरेगा किसी दिन
पता चलेगा जब
खबर आयेगी
बंदरों ने पीटा
हनुमान ने पीटा
और उसके बाद
बचे खुचे उल्लू
‘उलूक’ को राम
ने भी जी भर कर
तबीयत से पीटा ।
चित्र साभार:
को नोचा और
हनुमान जी ने
कुछ नहीं सोचा
तुझे ही क्यों
नजर आने
लगा इस सब
में कोई लोचा
भगवान राम जी
के सारे लोगों
ने सारा कुछ देखा
राम जी को भेजा
भी होगा जरूर
चुपचाप कोई
ना कोई संदेशा
समाचार अखबार
में आता ही है हमेशा
बंदर हो हनुमान हो
चाहे राम हो
आस्था के नाम पर
कौन रुका कभी
और किसने है
किसी को रोका
मौहल्ला हो शहर हो
राज्य हो देश हो
तेरे जैसे लोगों
ने ही हमेशा ही
विकास के पहिये
को ऐसे ही रोका
काम तेरा है देखना
फूटी आँखों से
रात के चूहों के
तमाशों को
किसने बताया
और किसके कहने
पर तूने दिन का
सारा तमाशा देखा
सुधर जा अभी भी
मत पड़ा कर
मरेगा किसी दिन
पता चलेगा जब
खबर आयेगी
बंदरों ने पीटा
हनुमान ने पीटा
और उसके बाद
बचे खुचे उल्लू
‘उलूक’ को राम
ने भी जी भर कर
तबीयत से पीटा ।
चित्र साभार:
एक पत्र नरेन्द्र मोदी के नाम
जवाब देंहटाएंजनाब .कुछ दिन पहले तक जब भी घर से निकलते थे तो लगता था की हम भारत में जी रहे है
और इस पर गर्व होता था खाने पिने घूमने फिरने की खुली आज़ादी थी लगता था हमारी सरकार हमारे साथ है और लगता था था की हम ऐसे भारत का निर्माण कर रहे है जिससे आने वाली नस्लें और दुनिया याद रखेगी इसीलिए हमने एक मजबूत सरकार चुनी क्योंकि हम मिलीजुली सरकारों से तंग आ चुके थे
लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे है ..कुछ डर सा महसूस हो रहा है .
अब तो गाय के पास गुजरें तो डर लगता है की कहीं यह किसी समुदाय विशेष को बुरा लग गया तो खेर नहीं
.
चुनाव से पहले भोला सा मुंह बनाकर आये थे तुम , कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं…
कैसे अच्छे दिन , कहाँ के अच्छे दिन…. यहां तो ससुरा जो कुछ अच्छा था वो भी कचरा हो गया
जो सब्ज़ी 10 रुपये किलो मिलती थी आज वही 30 के भाव मिल रही है मोदीजी…. कब आएंगे अच्छे दिन।. अगर इस तरह से आएंगे अच्छे दिन तो फिर किसी भारतीय को तो नहीं चाहिए
बड़े सयाने बनके आपने कहा था खाली खज़ाना छोड़ कर गयी थी कांग्रेस…...
उस खाली ख़ज़ाने में से भूटान नेपाल को हज़ारों करोड़ दे दिए …. ऐसा जादू देश की महंगाई कम करने में दिखाओ न जनाब ।..
आपके ब्रांड थे एक बाबा , आंख मार मारकर पूरे देश को उल्लू बना गए
कहते थे मोदी को जीताओ पेट्रोल की कीमत आधी करने को कहा था..... कहां गया महंगाई कम होने की बात करने वाला बाबा आपका , बाइक घर पे ताला लगाकर खड़ी करदी है मोदीजी ।
आपने कहा था आप तरक़्क़ी लाएंगे …. लेकिन ये क्या…विकास की जगह ये फूटे भाग वाला नसीब दे दिया अब हम गरीब लोग अपना फूटा नसीब लेकर कहां जाएं मोदीजी..........
चारों और आपकी सरकार पर हमले किये जा रहे है अवार्ड लोटाये जा रहे है
हमने जिस मोदी को देखा था वो अपने भाषणों में ताल ठोकता था ...
अब तो खामोश है ................................................................कुछ तो बोलिए जनाब
बहुत सुंदर प्रस्तुति...
जवाब देंहटाएंप्रशंसनीय
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर.
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (31-10-2015) को "चाँद का तिलिस्म" (चर्चा अंक-2146) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत सुंदर.....
जवाब देंहटाएंयह कविता हनुमान और राम से लेकर अब तक की विडंबनाओं की कविता है।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब। ऐसा लगा कि एक ही सांस में पूरा लेख लिखा गया हो। पानी की तरह बहती निर्मल रचना।
जवाब देंहटाएंबहुत ख़ूब
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर ।
जवाब देंहटाएंअति उत्तम प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं