उलूक टाइम्स: लिखा कुछ भी नहीं जाता है बस एक दो कौए उड़ते हुऐ से नजर आते हैं

सोमवार, 13 जुलाई 2020

लिखा कुछ भी नहीं जाता है बस एक दो कौए उड़ते हुऐ से नजर आते हैं


शब्द सारे
मछलियाँ हो जाते हैं
सोचने से पहले
फिसल 
जाते हैं

कुछ
पुराने ख्वाब हो कर
कहीं गहरे में खो जाते हैं

लिखने
रोज ही आते हैं
लिखा कुछ  जाता नहीं है
बस तारीख बदल 
जाते हैंं

मछलियाँ
तैरती दिखाई देती हैं
हवा के बुलबुले बनते हैं
फूटते चले जाते हैं

मन
नहीं होता है
तबीयत नासाज है
के बहाने
निकल आते हैं

पन्ने पलट लेते हैं
खुद ही डायरी के खुद को
वो भी आजकल
कुछ लिखवाना
कहाँ चाहते हैं 

बकवास
करने के बहाने
सब खत्म हो जाते हैं

पता ही नहीं चल पाता है
बकवास करते करते
बकवास
करने वाले

कब खुद
एक बकवास हो जाते हैं 

कलाकारी
कलाकारों की
दिखाई नहीं देती है

सब
दिखाना भी नहीं चाहते हैं

नींव
खोदते चूहे घर के नीचे के

घर के
गिरने के बाद
जीत का झंडा उठाये
हर तरफ
नजर आना शुरु हो जाते हैं 

‘उलूक’
छोड़ भी नहीं देता 
है लिखना 

कबूतर लिखने की सोच
आते आते
तोते में अटक जाती है

लिखा
कुछ भी नहीं जाता 
है
एक दो कौए
उड़ते हुऐ से नजर आते हैं ।

चित्र साभार:
https://timesofindia.indiatimes.com/

32 टिप्‍पणियां:

  1. सरपट भागते समय से क़दम मिलाते दृश्य
    सोच के शब्द होने के पूर्व बदलते परिदृश्य
    कबूतर का तोता होना अनूठा नहीं लगता
    अजीब लगता है जब कुत्ते हो जाते अदृश्य।
    ----
    हमेशा की तरह सारगर्भित रचना सर।
    सादर प्रणाम सर।

    जवाब देंहटाएं
  2. कलाकारी
    कलाकारों की
    दिखाई नहीं देती है...
    सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 14 जुलाई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी रचना बहुत सुंदर है
    हाल ही मैने ब्लॉगर ज्वाइन किया है आपसे निवेदन है आप मेरे ब्लॉग पर आए मुझे पढ़े मुझे दिशा निर्देश करें
    https://srikrishna444.blogspot.com/2020/07/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (15-07-2020) को     "बदलेगा परिवेश"   (चर्चा अंक-3763)     पर भी होगी। 
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  
    --

    जवाब देंहटाएं
  6. जोशी जी हर बार की तरह बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  7. समझने के प्रयास में समझ ही उलझ जाती है.मछली की कहानी कबूतर लिखता.कौए को तोता के चिन्हों पर चलना....
    लाजवाब अंदाज़ 👌
    कलाकारी
    कलाकारों की
    दिखाई नहीं देती है

    सब
    दिखाना भी नहीं चाहते हैं

    नींव
    खोदते चूहे घर के नीचे के

    घर के
    गिरने के बाद
    जीत का झंडा उठाये
    हर तरफ
    नजर आना शुरु हो जाते हैं ...वाह !

    जवाब देंहटाएं

  8. हमेशा की तरह अपनी अलग ही अंदाज में बेहतरीन सृजन, सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  9. कबूतर लिखने की सोच
    आते आते
    तोते में अटक जाती है
    वाह बेहतरीन रचना आदरणीय 👌

    जवाब देंहटाएं
  10. गज़ब!
    हमेशा की तरह तीखा चरपरा 'जीत का झंडा।'
    वाह!

    जवाब देंहटाएं
  11. नमन है आपको और आपकी कलम को।

    जवाब देंहटाएं
  12. जब शब्द फिसलते हों ... ख्वाब कहीं गहरे खो जाते हों ... तो लिखना भी कुछ का कुछ हो जाता है ...

    जवाब देंहटाएं
  13. कौओं ने भी इतना तो लिखवा ही लिया...

    जवाब देंहटाएं
  14. शब्द मछली बने और जाकर कौए पर अटक गए ! वाह !!!! यही है उलूक दर्शन जो अलग है शानदार है ! सादर --

    जवाब देंहटाएं
  15. University of Perpetual Help System Dalta Top Medical College in Philippines
    University of Perpetual Help System Dalta (UPHSD), is a co-education Institution of higher learning located in Las Pinas City, Metro Manila, Philippines. founded in 1975 by Dr. (Brigadier) Antonio Tamayo, Dr. Daisy Tamayo, and Ernesto Crisostomo as Perpetual Help College of Rizal (PHCR). Las Pinas near Metro Manila is the main campus. It has nine campuses offering over 70 courses in 20 colleges.

    UV Gullas College of Medicine is one of Top Medical College in Philippines in Cebu city. International students have the opportunity to study medicine in the Philippines at an affordable cost and at world-class universities. The college has successful alumni who have achieved well in the fields of law, business, politics, academe, medicine, sports, and other endeavors. At the University of the Visayas, we prepare students for global competition.

    जवाब देंहटाएं
  16. Your Site is very nice, and it's very helping us this post is unique and interesting, thank you for sharing this awesome information. and visit our blog site also. Satta King

    जवाब देंहटाएं
  17. The most popular website in India offering the quickest Kalyan satta result results is called Satta Matka Market. We offer satta matka graphs, online play, hints, free Satta Matka Trick & hints for Kalyan Matka and Disawar Satta King, and more. Through our suggestions, such as Free Satta Matka Tips and Kalyan Bazar Tips, our team of professionals aims to assist you in fast recovering your losses. As one of India's top Matka DpBoss portal sites, we provide updates on the most recent charts as well as information about several Satta Markets, including Kalyan Bazar, Milan, satta matka result, Time Bazaar, and Main. For more real-time updates on the Satta market, stay tuned with us!

    जवाब देंहटाएं