उलूक टाइम्स: रास्ते सब अपनी जगह हैं लोग बस कहीं नहीं जाते हैं

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

रास्ते सब अपनी जगह हैं लोग बस कहीं नहीं जाते हैं


रोज के सफ़ेद पन्ने पुराने कुछ कुरेदने के दिन कभी याद आते हैं
बारिश अब नहीं होती है उस तरह से बादल मगर रोज ही आते हैं

फिसलने लगती है कलम हाथ से शब्द भागना जब शुरू हो जाते हैं
पकड़ने की कोशिश में समय को सपने तितलियां हो कर उड़ जाते हैं

भीड़ हर तरफ होती है रेले आते हैं कई कई आ कर चले जाते हैं
समुन्दर में गिरती चली जाती हैं नदियां बूंदों के हिसाब गड़बड़ाते हैं

फितरत तेरी अपनी है खूबसूरत है किसी की बस कौऐ उड़ाती  हैं
समझदारी संभाल कर रख चालाकी में  धागे चहरे के उधड़ जाते हैं

अपनी कुछ भी  नहीं कहते हैं दूसरे की पतंगें बना कर के उड़ाते हैं
बाजीगर पकडे तो नहीं जाते हैं पर उतरे चेहरे लिखे पर फ़ैल जाते हैं

कबूतर हों या कौऐ हों हवा अपनी ही उड़ाते हैं  
चूहे बड़े शहर के भी हों खोहें अपनी बनाते हैं
‘उलूक’ कोटर से थोड़ा सा झाकने से ही बस तेरे
नजदीकी तेरे अपने कुछ सनकते हैं कुछ कसमसाते हैं |

 

चित्र साभार: https://www.dreamstime.com/

15 टिप्‍पणियां:

  1. हमेशा की तरह अलहदा।
    बेहतरीन अभिव्यक्ति सर।
    प्रणाम
    सादर।
    -----
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १ दिसम्बर २०२३ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. पकड़ने की कोशिश में समय को सपने तितलियां हो कर उड़ जाते हैं

    सटीक बात .. सुंदर सृजन...

    जवाब देंहटाएं
  3. बात अपनी हो दिल से निकली हो तभी दूर तक जाती है
    वरना धुएँ के छल्ले तो हर गली नुक्कड़ में लोग उड़ाते हैं

    सदा की तरह कुछ हटकर !!

    जवाब देंहटाएं
  4. फिसलने लगती है कलम हाथ से शब्द भागना जब शुरू हो जाते हैं
    पकड़ने की कोशिश में समय को सपने तितलियां हो कर उड़ जाते हैं
    बहुत सटीक...
    अद्भुत एवं लाजवाब
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. बादल आते जाते रहते हैं .... कमाल की छुरी चलाई है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. सट्टा किंग गेम दिल्ली में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। बढ़िया पोस्ट आपकी सामग्री बहुत प्रेरणादायक और सराहनीय है, मुझे यह वाकई पसंद आई, कृपया मेरी साइट पर जाएँ

    Satta king Satta king Satta king Satta king Satta king Satta king Satta king

    जवाब देंहटाएं
  7. अपनी कुछ नहीं कहते, पतंग दूसरों की उड़ाते हैं.. जमाने भर की हकीकत है। बहुत अच्छी कविता है अनूठे प्रतीकों से सजी

    जवाब देंहटाएं
  8. चूहे बड़े शहर के भी हों खोहें अपनी बनाते हैं
    ‘उलूक’ कोटर से थोड़ा सा झाकने से ही बस तेरे
    नजदीकी तेरे अपने कुछ सनकते हैं कुछ कसमसाते हैं |
    ...समय और समाज की सच्चाई बयां करती अच्छी और सच्ची कविता। बधाई सर।

    जवाब देंहटाएं
  9. ‘उलूक’ कोटर के बहाने वर्तमान समाज की बख‍िया उधेड़ दी आपने जोशी जी...शानदार व्यंग्य

    जवाब देंहटाएं