उलूक टाइम्स: कुरेद
कुरेद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कुरेद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 30 नवंबर 2024

इतना कुरेद कब्र लिखी जाए

 


इतना कुरेद
कब्र लिखी जाए
दफन करने के लिए कुछ
कुछ किया जाए

मिट्टी नहीं सही
राख ली जाए  
कफन ढकने के लिए कुछ
कुछ दिया जाए

आग से खेल नियम हैं
जल और जला  धरम है  
किताबों में नहीं लिखा है
दीवारों पर लिख
नया कानून लिखा जाए

 फूँक ले घर को
फूँक ले शहर को
रोशनी से कह कर
थोड़ा सब्र करने की बात  
आंच और धुएं को
गुमराह किया जाए

 राख ही राख हो
राख की इफ़रात हो
कब्र ना भी लिख सके अगर
दफन हो सभी कुछ
कफन ना बरबाद हो

 इतना कुरेद
कब्र लिखी जाए
दफन करने के लिए कुछ
कुछ किया जाए


चित्र साभार:
https://www.shutterstock.com/



मंगलवार, 14 जुलाई 2015

घाव कुरेदने के भी अपने ही मजे होते हैं

सबके होते हैं
अपने दर्द
अपने घावों के
घाव अपने
खुद के कर्मों के
घाव किसी
के दिये हुऐ या
शौक से
पाले हुऐ घाव
चेहरे पर नजर
आते घाव
हल्के से
मुस्कुराते घाव
घाव कुछ
तमीजदार या
फिर एक दो
बदतमीज घाव
लेकिन इन सब
के बावजूद
बहुत घाघ भी
हो सकते हैं घाव
घाव होने के
फायदे भी
आसानी से
उठाये जाते हैं
घाव के बदले में
घाव लिये
भी जाते हैं
घाव देना
आसान होता है
आसानी से दिये
भी जाते हैं घाव
कुछ लोग
घावों के व्यापारी
भी हो जाते हैं
अपनी दुकान
का पता
मगर हमेशा
छुपाते हैं
घाव कुरेदने में
दक्ष होते हैं
घावों को
बहुत दूर से भी
सूँघ ले जाते हैं
घाव कुरेदने से
गुरेज नहीं करते हैं
बातों ही बातों में
बीच में कभी
किसी बात पर
इससे पहले
घाव वाले को
आये कुछ अंदाज
बहुत शराफत
के साथ
मुस्कुराते हुऐ
घाव को आदतन
कुरेद ले जाते हैं ।

चित्र साभार: www.123rf.com