अपनी कायरता
के सारे सच
हर किसी को
पता होते हैं
जरूरत नहीं
पड़ती है जिसकी
कभी किसी
सामने वाले को
समझाने की
सामने वाला भी
कहाँ चाहता है
खोलना अपनी
राज की पर्तों को
कौन हमेशा शांति
में डूबा रह पाता है
अच्छा रहता है
ढका रहे जब तक
चल सके सब कुछ
अपना अपना
अपने अपने
अंदर ही अंदर
पर हर कोई जरूर
एक सिकंदर
होना चाहता है
डर से मरने
से अच्छा
क्रोध बना या
दिखा कर
उसकी ढाल से
अपने को
बचाना चाहता है
सच में कहा गया है
और सच ही
कहा गया है
क्रोध वाकई में
कपटवेश में
एक डर है
अपने ही अंदर
का एक डर
जो डर के ही
वश में होकर
बाहर आकर
लड़ नहीं पाता है
वैसे भी कमजोर
कहाँ लड़ते हैं
वो तो रोज मरते हैं
रोज एक नई मौत
मरना कोई भी
नहीं चाहता है
केवल मौत के
नाम पर
डर डर कर
डर को भगाना
चाहता है
इसी कशमकश में
किसी ना किसी
तरह का एक क्रोध
बना कर उसे
अपना नेता
बना ले जाता है
वो और उसके
अंदर का देश
देश की तरह
आजाद हो जाता है
अंदर होता है
बहुत कुछ
जो बस उसके
डर को पता होता है
और बाहर बस
क्रोध ही आ पाता है
जो अपने झूठ को
छिपाने का एक
बहुत सस्ता सा
हथियार हो जाता है
बहुत सी जगह
बहुत साफ
नजर आता है
बहुत सी काली
चीजों को बहुत बार
झक सफेद चीजों से
ढक दिया जाता है ।
चित्र गूगल से साभार ।
के सारे सच
हर किसी को
पता होते हैं
जरूरत नहीं
पड़ती है जिसकी
कभी किसी
सामने वाले को
समझाने की
सामने वाला भी
कहाँ चाहता है
खोलना अपनी
राज की पर्तों को
कौन हमेशा शांति
में डूबा रह पाता है
अच्छा रहता है
ढका रहे जब तक
चल सके सब कुछ
अपना अपना
अपने अपने
अंदर ही अंदर
पर हर कोई जरूर
एक सिकंदर
होना चाहता है
डर से मरने
से अच्छा
क्रोध बना या
दिखा कर
उसकी ढाल से
अपने को
बचाना चाहता है
सच में कहा गया है
और सच ही
कहा गया है
क्रोध वाकई में
कपटवेश में
एक डर है
अपने ही अंदर
का एक डर
जो डर के ही
वश में होकर
बाहर आकर
लड़ नहीं पाता है
वैसे भी कमजोर
कहाँ लड़ते हैं
वो तो रोज मरते हैं
रोज एक नई मौत
मरना कोई भी
नहीं चाहता है
केवल मौत के
नाम पर
डर डर कर
डर को भगाना
चाहता है
इसी कशमकश में
किसी ना किसी
तरह का एक क्रोध
बना कर उसे
अपना नेता
बना ले जाता है
वो और उसके
अंदर का देश
देश की तरह
आजाद हो जाता है
अंदर होता है
बहुत कुछ
जो बस उसके
डर को पता होता है
और बाहर बस
क्रोध ही आ पाता है
जो अपने झूठ को
छिपाने का एक
बहुत सस्ता सा
हथियार हो जाता है
बहुत सी जगह
बहुत साफ
नजर आता है
बहुत सी काली
चीजों को बहुत बार
झक सफेद चीजों से
ढक दिया जाता है ।
चित्र गूगल से साभार ।