चल
अपनी सारी बातें
मुझे बता
मुझे बता
मेरी बातें
समझ में तेरे नहीं आ पायेंगी
ऐसी बातों को सुनकर
करेगा भी क्या
रहने दे हटा
रहने दे हटा
बैठा रह घास खा
जुगाली कर पूँछ हिला
वैसे भी
धोबी और गधे का रिश्ता
होता है
एक बहुत नाजुक रिश्ता
एक बहुत नाजुक रिश्ता
माल मिलेगा मलाईदार चिंता मत कर
जम कर सामान उठा इधर से उधर ले जा
जो कहा जाये कहने से पहले समझ जा
धोबी क्या करना चाह रहा है
उस पर ध्यान मत लगा
दिये गये काम को मन लगा कर
कम से कम समय में निपटा
पूरा होते ही
खुद अपनी रस्सी का फंदा अपने गले में लटका
खुद अपनी रस्सी का फंदा अपने गले में लटका
खूँटे से बंध कर
नियत व्यास का घेरा बना चक्कर लगा घनचक्कर हो जा
दिमाग की बत्ती जलाने की बात सोच में भी मत ला
राबर्ट फ्रोस्ट मत बन
मील के पत्थर लम्बी दूरी
सोने से पहले और उठने के बाद की
लम्बी दौड़ को
धोबी की सोच में रहने दे
लम्बी दौड़ को
धोबी की सोच में रहने दे
गोबर कर दुलत्ती झाड़ धूल उड़ा
धोबी की इच्छा आकाँक्षाओं को
अपने सपने में भूल कर भी मत ला
याद रख
धोबी होने की कोशिश करेगा
गधा भी नहीं रहेगा
समझ जा ।
चित्र साभार: www.momjunction.com/