लिखता
चलना
इस तरह
कि बनती
चली जाये
रेल की पटरी
और हों
पास में
ढेर सारे
शब्द
बन सकें
जिनके
इंजन डब्बे
और
बैठने के
लिये भी
हों कुछ
ऐसे शब्द
जिनको
बैठाया
जा सके
शब्दों की
ही बनी
सीटों पर
शब्दों की
ही बर्थ हो
सोने के लिये
भी हों शब्द
कुछ रात
भर के लिये
शब्दों के
सपने बनें
रेल के डब्बों
के अंदर ही
और
सुबह
हो जाये
उसके बाद
ही उठें शब्द
के ही प्रश्न
भी नींद से
कहाँ तक
पहुँचाई जा
सकती है
ऐसी रेल
जहाँ
बहुत ही
रेलमपेल हो
शब्दों के बने
डब्बों की
छत पर
शब्दों के
ऊपर चढ़े
शब्द हों
हाल हो
भारतीय रेल
का ही जैसा
सब कुछ
गंतव्य तक
पहुँचने ना
पहुँचने का
वहम ही
वहम हो
कुछ हो
या ना हो
कहीं
बस यात्रा
करते
रहने का
जुनून हो
सोचने में
क्या हर्ज है
जब शब्द ही
टी टी हों
और
शब्द ही चला
रहे रेल हों ।
चलना
इस तरह
कि बनती
चली जाये
रेल की पटरी
और हों
पास में
ढेर सारे
शब्द
बन सकें
जिनके
इंजन डब्बे
और
बैठने के
लिये भी
हों कुछ
ऐसे शब्द
जिनको
बैठाया
जा सके
शब्दों की
ही बनी
सीटों पर
शब्दों की
ही बर्थ हो
सोने के लिये
भी हों शब्द
कुछ रात
भर के लिये
शब्दों के
सपने बनें
रेल के डब्बों
के अंदर ही
और
सुबह
हो जाये
उसके बाद
ही उठें शब्द
के ही प्रश्न
भी नींद से
कहाँ तक
पहुँचाई जा
सकती है
ऐसी रेल
जहाँ
बहुत ही
रेलमपेल हो
शब्दों के बने
डब्बों की
छत पर
शब्दों के
ऊपर चढ़े
शब्द हों
हाल हो
भारतीय रेल
का ही जैसा
सब कुछ
गंतव्य तक
पहुँचने ना
पहुँचने का
वहम ही
वहम हो
कुछ हो
या ना हो
कहीं
बस यात्रा
करते
रहने का
जुनून हो
सोचने में
क्या हर्ज है
जब शब्द ही
टी टी हों
और
शब्द ही चला
रहे रेल हों ।