हिंदी दिवस ही तो था
हो गया
हो गया
कुछ को पता था
कुछ और को भी चलो
आज इसी बहाने से
और पता हो गया
आज इसी बहाने से
और पता हो गया
हिंदी के अखबार में
छोटा सा समाचार हिंदी दिवस पर
दिखा कहीं कोने पर एक
वो भी पढ़ते पढ़ते पता ही नहीं चला
कंहा गया और कहां खो गया
अब किसी सँत वैलेंटाईन का
आदेश तो था नहीं
जो कह ले जाते
मनाना बहुत ही जरूरी हो गया
चकाचौंध कभी थी नहीं
वैसे भी हिंदी भाषा में
सीधी सादी एक हीरोईन को
छोटे कपड़ों में आना लगता है अब
छोटे कपड़ों में आना लगता है अब
बहुत ही जरूरी सा कुछ हो गया
सबसे सुन्दर और अलंकृत
मातृभाषा की सुन्दरता को
उसके अपनो को ही
दिखाने के लिये
दिखाने के लिये
एक नजदीक का चश्मा
पहनाना
पहनाना
लगता है अब
बहुत ही जरूरी हो गया
बहुत ही जरूरी हो गया
ज्यादा
क्या लिखना
हिंदी जैसे विषय पर
घर की मुर्गी का स्वाद
एक बार फिर से
जब
मूंग की दाल के बराबर
हो गया ।
चित्र साभार: https://www.vecteezy.com/
एक बार फिर से
जब
मूंग की दाल के बराबर
हो गया ।
चित्र साभार: https://www.vecteezy.com/