उलूक टाइम्स: भारत की पचासवीं वर्षगांठ

सोमवार, 2 नवंबर 2009

भारत की पचासवीं वर्षगांठ

प्रतीक्षा में हूँ
उन सर्द
हवाओं की
जो मेरी
अन्तरज्वाला
को शांत करें ।

प्रतीक्षा में हूँ
उन गरम
फिजाओं की
जो मेरे
ठंडेपन को
कुछ गरम करें ।

सदियों से
मेरी गर्मी
मेरी सर्दी
से राजनीति
कर रही है ।

सर्द हवाऎं
मेरी सर्दी
को अपना
लेती हैं ।

गरम फिजाऎं
मेरी ज्वाला
को उतप्त
बना देती हैं

आज भी मैं
वहीं हूँ
जहाँ मैं
जल रहा था ।

आज भी मैं
वहीं हूँ
जहाँ मैं

जम रहा था ।


अब
पचास वर्षों
के बाद

मुझे इंतजार है
न सर्द
हवाओं का ।

न इंतजार है
गरम
फिजाओं का ।

शायद यही
रास्ता है

कभी

मेरी गर्मी
मेरी सर्दी
से मिले
और
यूं ही
भटकते हुवे
मुझे स्थिरता
मिले ।

9 टिप्‍पणियां:

  1. आप आजकल कम नज़र आते हैं. आशा है कुशल मंगल होगा.
    आपको नए साल की शुभकामनाये!!

    वैसे यह कविता बेहतरीन है.

    - सुलभ

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत रोचक, बहुत अच्छी कल्पना है. वाकई बहुत मजा आया.

    जवाब देंहटाएं
  3. yun hi bhatakte hue mujhey sthirta mile...
    bahut sunder! :)
    Almoda apni khubsurti ke liye charchit hai... iski sunderta aapki kavitaon mein bhi jhalakti hai...
    -ojasi

    जवाब देंहटाएं
  4. बेदु पाको बारों मासा ......

    इस जानकारी के लिए धन्यवाद की उपरोक्त गीत के गीतकार कुमाऊ के मशहूर कवी थे, लकिन कौन थे ?

    बात वही की वही .............वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर

    छोड़ना बेहतर .......... सॉरी / आपकी कमेन्ट के संदर्भ मै (पता कर लें )......

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 22 जून 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. आज भी मैं
    वहीं हूँ
    जहाँ मैं
    जल रहा था ।
    आज भी मैं
    वहीं हूँ
    जहाँ मैं
    जम रहा था ।...वाह! बहुत सुंदर अभिव्यक्ति आदरणीय सर.

    जवाब देंहटाएं