शब्द चार उधार ले जिंदगी सुधार दे
आसमां उतार ले जमीं जमीं निथार दे
कदम उठा ताल दे कहने दे बबाल दे
किसने किस को देखना आईना उबाल दे
अपना अपना देख ना उसका उस का देखना
देखने से भर गया लिबास अब उतार दे
इसे दिखा उसे दिखा सब दिखा प्रचार दे
झूठ पकड़ प्यार दे सच जकड़ सुधार दे
इधर मिला उधर मिला मिल मिला व्यापार दे
जहर मिला जहर पिला पिला पिला मार दे
‘उलूक’ तहजीब सीख और हिसाब दे
लिख ले लिखता चल जमीर को मार दे
चित्र साभार: https://www.dreamstime.com/
आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 11 दिसंबर को साझा की गयी है....... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंअथ स्वागतम शुभ स्वागतम।
तहजीब सिखा दियाऔर
जवाब देंहटाएंहिसाब भी दे दिया
आज उलूक ने
आभार
सादर वंदन
वाह अप्रतिम रचना
जवाब देंहटाएंवाह! ग़ज़ब लिखा आपने। बधाई।
जवाब देंहटाएंजमीर जगा हो तभी न मारेंगे, सोया है, वह कई परतों में सोया है, तभी एक तरफ़ शांति की बात करते हैं और दूसरी तरफ़ लगातार युद्ध होने देते हैं
जवाब देंहटाएंवाह ! अति सुन्दर अभिव्यक्ति । सादर नमस्कार सर !
जवाब देंहटाएंइसे दिखा उसे दिखा सब दिखा प्रचार दे
जवाब देंहटाएंझूठ पकड़ प्यार दे सच जकड़ सुधार दे
वाह!!!
सच जकड़ सुधार दे
अद्भुत एवं अप्रतिम 🙏🙏
कदम उठा ताल दे कहने दे बबाल दे
जवाब देंहटाएंकिसने किस को देखना आईना उबाल दे
–सबसे ज़्यादा अच्छा लगा : आईना का उबालना
बाक़ी भी अच्छा है-