क्या
परेशानी है
किसी को
अगर
कोई
अपने
हिसाब
का
सवेरा
अपने
समय
के
हिसाब से
करवाने
का
दुस्साहस
करता है
उनींदे
सूरज को
गिरेबान खींच
ला
कर
रख देना
अपनी
सोच की
दिशा के
छोर पर
और
थमा देना
उसके
हाथ में
अपने
बहुमत से
निर्धारित
किया गया
उसके
समय का
सरकारी आदेश
उसके
चमकने का कोण
और
ताकत
उसे बता कर
समय से पहले
पौंधे
पर
पैदा हो गयी
कली की
पंखुड़ियों
को
आदेशित
कर
खुल लेने
का
और
तुरंत
बन जाने
के लिये
एक फूल
किसी के
हिसाब
का
समय से पहले
पैदा
हुऐ बच्चे
को
मैराथन
में दौड़ लेने
या
उनके
उड़ने
की
कल्पना
बेचने की
बिना पंखों के
सब संभव है
बस
बैठा दीजिये
हर
सुखा दिये गये
जवान पेड़
की
फुनगी पर
एक कबूतर
एक निशान
लगा हुआ
एक रंग
की
एक या दो लाईन का
जरूरी है
कबूतर ने
उजाड़ी हो
कोई एक
फलती फूलती डाल
जिसके हों
कहीं ना कहीं
उसके चेहरे पे
निशान
बौद्धिकता
जिंदा
ना रहे
ठानकर
मरे
ना भी
तो भी
घिसटती रहे
ताउम्र
जिसे
देखते रहें
लाईन पड़े
कबूतर
अट्टहास
करते हुऐ
‘उलूक’
जरूरी है
अंधों
का
रजिस्टर
बनना भी
जो
रात में
देख लेते हैं
ऊल जलूल
तेरी तरह।
परेशानी है
किसी को
अगर
कोई
अपने
हिसाब
का
सवेरा
अपने
समय
के
हिसाब से
करवाने
का
दुस्साहस
करता है
उनींदे
सूरज को
गिरेबान खींच
ला
कर
रख देना
अपनी
सोच की
दिशा के
छोर पर
और
थमा देना
उसके
हाथ में
अपने
बहुमत से
निर्धारित
किया गया
उसके
समय का
सरकारी आदेश
उसके
चमकने का कोण
और
ताकत
उसे बता कर
समय से पहले
पौंधे
पर
पैदा हो गयी
कली की
पंखुड़ियों
को
आदेशित
कर
खुल लेने
का
और
तुरंत
बन जाने
के लिये
एक फूल
किसी के
हिसाब
का
समय से पहले
पैदा
हुऐ बच्चे
को
मैराथन
में दौड़ लेने
या
उनके
उड़ने
की
कल्पना
बेचने की
बिना पंखों के
सब संभव है
बस
बैठा दीजिये
हर
सुखा दिये गये
जवान पेड़
की
फुनगी पर
एक कबूतर
एक निशान
लगा हुआ
एक रंग
की
एक या दो लाईन का
जरूरी है
कबूतर ने
उजाड़ी हो
कोई एक
फलती फूलती डाल
जिसके हों
कहीं ना कहीं
उसके चेहरे पे
निशान
बौद्धिकता
जिंदा
ना रहे
ठानकर
मरे
ना भी
तो भी
घिसटती रहे
ताउम्र
जिसे
देखते रहें
लाईन पड़े
कबूतर
अट्टहास
करते हुऐ
‘उलूक’
जरूरी है
अंधों
का
रजिस्टर
बनना भी
जो
रात में
देख लेते हैं
ऊल जलूल
तेरी तरह।
चित्र साभार: