कब किस को
देख कर क्या
और
कैसी पल्टी
खाना शुरु कर दे
दिमाग के अन्दर
भरा हुआ भूसा
भरे दिमाग वालों
से पूछने की हिम्मत
ही नहीं पड़ी कभी
बस
इसलिये पूछना
चाह कर भी
नहीं पूछा
उलझता रहा
उलटते पलटते
आक्टोपस से
यूँ ही खयालों में
बेखयाली से
यहाँ से वहाँ
इधर से उधर
कहीं भी
किधर भी
घुसे हुऐ को
देखकर
फिर कुछ भी
कहने लिखने
के लिये नहीं सूझा
बेवकूफ
आक्टोपस
आठ हाथ पैरों
को लेकर तैरता
रहा जिंदगी
भर अपनी
क्या फायदा
जब बिना
कुछ लपेटे
इधर से उधर
और
उधर से इधर
कूदता रहा
कौन पूछे
कहाँ कूदा
किसलिये
और
क्यों कूदा
गधे से लेकर
स्वान तक
कबूतर से
लेकर
कौए तक
मिलाता चल
आदमी की
कलाबाजियों
को देखकर
‘उलूक’
आठ जगह
एक साथ
घुस लेने की
कारीगरी
छोड़ कर
हर जगह
एक हाथ
या एक पैर
छोड़ कर
आना सीख
और
कुछ मत कर
कहीं भी
कहीं और
बैठ कर
कर बस
मौज कर
आक्टोपस बन
मगर मत चल
आठों लेकर
एक साथ हाथ
बस रख
आया कर
हर जगह कुछ
बताने के लिये
अपने आने
का निशान
किस ने
देखना है
कौन
कह रहा है
आ बता
अपनी
पहचान
आक्टोपस
होते हैं
कोई बात
है क्या
आक्टोपस
हो जाना
सीख ना
आदमी से।
चित्र साभार: cz.depositphotos.com
देख कर क्या
और
कैसी पल्टी
खाना शुरु कर दे
दिमाग के अन्दर
भरा हुआ भूसा
भरे दिमाग वालों
से पूछने की हिम्मत
ही नहीं पड़ी कभी
बस
इसलिये पूछना
चाह कर भी
नहीं पूछा
उलझता रहा
उलटते पलटते
आक्टोपस से
यूँ ही खयालों में
बेखयाली से
यहाँ से वहाँ
इधर से उधर
कहीं भी
किधर भी
घुसे हुऐ को
देखकर
फिर कुछ भी
कहने लिखने
के लिये नहीं सूझा
बेवकूफ
आक्टोपस
आठ हाथ पैरों
को लेकर तैरता
रहा जिंदगी
भर अपनी
क्या फायदा
जब बिना
कुछ लपेटे
इधर से उधर
और
उधर से इधर
कूदता रहा
कौन पूछे
कहाँ कूदा
किसलिये
और
क्यों कूदा
गधे से लेकर
स्वान तक
कबूतर से
लेकर
कौए तक
मिलाता चल
आदमी की
कलाबाजियों
को देखकर
‘उलूक’
आठ जगह
एक साथ
घुस लेने की
कारीगरी
छोड़ कर
हर जगह
एक हाथ
या एक पैर
छोड़ कर
आना सीख
और
कुछ मत कर
कहीं भी
कहीं और
बैठ कर
कर बस
मौज कर
आक्टोपस बन
मगर मत चल
आठों लेकर
एक साथ हाथ
बस रख
आया कर
हर जगह कुछ
बताने के लिये
अपने आने
का निशान
किस ने
देखना है
कौन
कह रहा है
आ बता
अपनी
पहचान
आक्टोपस
होते हैं
कोई बात
है क्या
आक्टोपस
हो जाना
सीख ना
आदमी से।
चित्र साभार: cz.depositphotos.com