अनायास
अचानक
नजर
पड़ती है
आस पास
जगह जगह
फैली हुई
लीद पर
कुछ ताजी
कुछ बासी
कुछ अकड़ी
कुछ लकड़ी
हुई सी
चारों तरफ
अपने
माहौल
बनाये हुऐ
किसी बू की
बद कहें
या खुश
समझना
शुरु करने पर
दिखाई नहीं देते
किसी भी
जानवर के
खुरों के निशान
नजर
आते हैं
बस कुछ लोग
जो
होते ही हैं
हमेशा ही
इस तरह की
जगहों पर
आदतन
रास्ते से
भेजे गये
कुछ लोग
कब कहाँ
खो जाते हैं
कब घोड़े
हो जाते हैं
पता
चलता है
टी वी और
अखबार से
घोड़ों के
बिकने
खरीदने के
समाचार से
आदमी का
घोड़ा हो जाना
कहाँ पता
चलता है
कौन
आदमी है
कौन
घोड़ा है
कौन
लीद को
देखता है
किसी की
पर
आदमी कुछ
घोड़े हो
चुके होते हैं
ये सच होता है
घोड़ों का
ऐसा व्यापार
जिसमें
बिकने वाला
हर घोड़ा
घोड़ा कभी
नहीं रहा
होता है
गजब का
व्यापार
होता है
सोचिये
हर पाँच
साल में
पाँच साल भी
अब
किस्मत
की बात है
अगर आप
कुछ नहीं
को भेज रहे हैं
कहीं
उसके
अरबों के
घोड़े हो जाने
की खबर पर
खम्भा भी
खुद का ही
नोचते हैं
लगे रहिये
लीद के इस
व्यापार में
आनंद
जरूरी है
समझ
अपनी
अपनी है
घोड़ों को
कौन बेच
रहा है
कौन
घोड़ा है
लीद
किसके लिये
जरूरी है
लगे रहिये
‘उलूक’
को जुखाम
हुआ है
और
वो लीद
मल रहा है
सुना है
लीद से
ही मोक्ष
मिलता है ।
चित्र साभार: www.shutterstock.com
अचानक
नजर
पड़ती है
आस पास
जगह जगह
फैली हुई
लीद पर
कुछ ताजी
कुछ बासी
कुछ अकड़ी
कुछ लकड़ी
हुई सी
चारों तरफ
अपने
माहौल
बनाये हुऐ
किसी बू की
बद कहें
या खुश
समझना
शुरु करने पर
दिखाई नहीं देते
किसी भी
जानवर के
खुरों के निशान
नजर
आते हैं
बस कुछ लोग
जो
होते ही हैं
हमेशा ही
इस तरह की
जगहों पर
आदतन
रास्ते से
भेजे गये
कुछ लोग
कब कहाँ
खो जाते हैं
कब घोड़े
हो जाते हैं
पता
चलता है
टी वी और
अखबार से
घोड़ों के
बिकने
खरीदने के
समाचार से
आदमी का
घोड़ा हो जाना
कहाँ पता
चलता है
कौन
आदमी है
कौन
घोड़ा है
कौन
लीद को
देखता है
किसी की
पर
आदमी कुछ
घोड़े हो
चुके होते हैं
ये सच होता है
घोड़ों का
ऐसा व्यापार
जिसमें
बिकने वाला
हर घोड़ा
घोड़ा कभी
नहीं रहा
होता है
गजब का
व्यापार
होता है
सोचिये
हर पाँच
साल में
पाँच साल भी
अब
किस्मत
की बात है
अगर आप
कुछ नहीं
को भेज रहे हैं
कहीं
उसके
अरबों के
घोड़े हो जाने
की खबर पर
खम्भा भी
खुद का ही
नोचते हैं
लगे रहिये
लीद के इस
व्यापार में
आनंद
जरूरी है
समझ
अपनी
अपनी है
घोड़ों को
कौन बेच
रहा है
कौन
घोड़ा है
लीद
किसके लिये
जरूरी है
लगे रहिये
‘उलूक’
को जुखाम
हुआ है
और
वो लीद
मल रहा है
सुना है
लीद से
ही मोक्ष
मिलता है ।
चित्र साभार: www.shutterstock.com