अल्विदा ‘ऐलैक्सा’ एक मई से अवकाश में जा रही हो आभार हौसला अफजाई के लिये एक लम्बे अर्से से आभासी दुनियाँ के आभासी पन्नों का साथ निभा रही हो
--------------------------------------------------------
We will be retiring Alexa.com on May 1, 2022.
For more information, click here.
Alexa Rank This site ulooktimes.blogspot.com ranks: 159,878
In global internet traffic and engagement over the past 90 days
Alexa Rank # 90 days ago 172,636 Today #159,878
🇮🇳 India Rank 18,237
--------------------------------------------------
कुछ अजीब जरूर है
पर आज तक यहाँ है और पायी जाती है
कल चली जायेगी एक चीज यहाँ से
सूचना कई दिनोँ पहले से दी जाती है
यहाँ के हर पन्ने पर उसकी नजर दिखाई देती है
हर पन्ने की उसको खबर है कितनी है रोज का रोज बताये देती है
पर आज तक यहाँ है और पायी जाती है
कल चली जायेगी एक चीज यहाँ से
सूचना कई दिनोँ पहले से दी जाती है
यहाँ के हर पन्ने पर उसकी नजर दिखाई देती है
हर पन्ने की उसको खबर है कितनी है रोज का रोज बताये देती है
एक पन्ने को एक संख्या उसके द्वारा दी जाती है
ऐलैक्सा रैँक के नाम से जो अब तक जानी जाती है
जितना कम हो उतनी अच्छी मानी जाती है
गूगल डाट कोम नम्बर एक पर आती है
यू ट्यूब दूसरा स्थान पाती है
फेसबुक को तीन दिया जाता है
अमेजन का नम्बर चार पर आता है
लिंक्डिन बयालीसवां पायदान पाता है
आने जाने वाले की सँख्या से रैक का कोई नाता है
आज के दिन अंतिम बार नजर आयेगी
कल एक मई दो हजार बाईस को अवकाश पर चली जायेगी
‘उलूक टाइम्स’ करोड़ों पन्नो के बीच
एक लाख उनसठ हजार आठ सौ अठत्तर पर आज नजर आता है
कल से ये सब नजर में नहीं आ पायेगा
लेकिन ऐलैक्सा तेरी याद हमेशा ही रहेगी
तेरा किया गया काम खाली नहीं जायेगा
उतार भी आयेंगे चढाव भी बहलायेंगे
ठहराव भी दिखेंगे इतिहास लिखे जायेंगे
कई पहलुओं से भरे हुऐ इस आभासी दुनियाँ के पन्नों में
ऐलैक्सा के छोड़े हुऐ निशान कई छाप छोड़ जायेँगे
अल्विदा कहेंगे कल के दिन तेरे जाने की बेला में
‘उलूक’ के शब्द आज के दिन तुझे सोचते हुऐ कुछ भारी से होते नजर आयेंगे।
चित्र साभार: https://intellipaat.com/blog/what-is-alexa-ranking/