या
उनके जैसे कई और ने
पता नहीं कितना कुछ लिखा
लिखते लिखते इतना कुछ लिख दिया
संभाले नहीं संभला
कुछ बचा खुचा जो सामने था
उसपर भी ना जाने
कितनो ने कितना कुछ लिख दिया
शोध हो रहे हैंं
कार्यशालाऎं हो रही हैं
योजनाऎं चल रही हैं
परियोजनाऎं चल रही हैं
एक विद्वान
जैसे ही बताता है
इसका मतलब ये समझ में आता है
इसका मतलब ये समझ में आता है
दूसरा
दूसरा मतलब निकालने में
तुरंत ही जुट जाता है
स्कूल जब जाता था
बाकी बहुत कुछ
समझ में आ ही जाता था
बस इनके लिखे हुऎ को
समझने की कोशिश में ही
चक्कर थोड़ा सा आ जाता था
कभी किसी को ये बात नहीं बता पाता था
अंकपत्र में भाषा में पाये गये अंको से
सारा भेद पर खुल ही जाता था
कोई भी इतना सब कुछ
अपने एक छोटे से जीवन में
कैसे लिख ले जाता होगा
ये कभी भी समझ में नहीं आ पाता था
ये बात अलग है
उनके लिखे हुऎ का भावार्थ निकालने में
अभी भी वही हालत होती है
तब भी पसीना छूट जाता था
मौका मिलता तो
एक बार इन लोगों के
दर्शन करने जरूर जाता
कुछ अपनी तरफ से
राय भी जरूर दे के आता
एक आईडिया
कल ही तैरता हुआ दिख गया था यहीं
उसी को लेकर कोई कहानी बना सुना आता
क्यों इतनी लम्बी लम्बी
धाराप्रवाह भाषा में लिखते चले जा रहे हो
धाराप्रवाह भाषा में लिखते चले जा रहे हो
घर में बच्चे नहीं हैं क्या
जो सारी दुनियाँ के बच्चों का दिमाग खा रहे हो
सीधे सीधे भी तो बताया जा सकता था
एक राम था
रावण को मार के अपनी सीता को
वापस लेकर घर तक आया था
फिर सीता को जंगल में छोड़ कर आया था
किस को पता चल रहा था
कि बीच में क्या क्या हो गया था
कि बीच में क्या क्या हो गया था
कोई बात नहीं जो हो गया था सो हो गया था
अब उसमें कुछ नहीं रह गया था
इतना कुछ लिख गये
पर अपने बारे में
कहीं भी कुछ आप नहीं कह गये
सारा का सारा प्रकाश बाहर फैला कर गये
पता भी नहीं चला
कैसे सारे अंदर के अंधकारों पर
इतनी सरलता से विजय पा कर गये
इतनी सरलता से विजय पा कर गये
सब कुछ खुद ही पचा कर गये
लेकिन एक बात
तो पक्की सभी को समझा कर गये
तो पक्की सभी को समझा कर गये
लिखिये तो इतना लिखिये
कि
पढ़ने वाला उसमें खो जाये
पढ़ने वाला उसमें खो जाये
समझ में आ ही जाये कुछ
तो अच्छा है
तो अच्छा है
नहीं आये तो पूरा ही पागल हो कर जाये
कह नहीं पाये
इतना लम्बा क्यों लिखते हो भाई
कि
पढ़ते पढ़ते कोई सो ही जाये।
चित्र साभार: https://webstockreview.net/explore/sleeping-clipart-yawning/