एक भी
नहीं
छिपता है
ना
मुँह छिपाता है
सामने से
आकर
गर्व के साथ
खड़ा
हो कर
मुस्कुराता है
मुखौटा
लगाने की
जरूरत भी
नहीं समझता है
पकड़ा
गया होता है
फिर भी
नहीं
घबराता है
सफेद
कागज के ऊपर
इफरात से
फैला हुआ
काला
बहुत कुछ
कितनी कितनी
कहानियाँ
बना बना कर
तालियाँ
बटोरता हुआ
इधर से उधर
यूँ ही
मौज में
आता है
और
चला जाता है
किसे
समझाये
और
कैसे
समझाये कोई
उस बात को
जिसे
एक
नासमझ
नहीं
समझने
के कारण ही
लिख लिखा कर यहाँ
जैसे
पूछने
चला आता है
किसी का
दोष नहीं है
सबको
अपनी अपनी
आँखों से
अपने आसपास
अपने अपने
हिसाब का ही
जब
साफ साफ
दिखायी
दे जाता है
और
उसी के पीछे
सारा
सब कुछ
उनके ही
हिसाब का
बेमतलब
धुँधला कर
धूँऐं के बादल
की तरह
उड़ उड़ा कर
उड़न छू
हो जाता है
रहने दे
‘उलूक’
तेरी
रोज की
बकबक से
उकता कर
देखता
क्यों नहीं है
ऐलेक्सा रैंक भी
शर्मा शर्मी से
ऊपर की ओर
उखड़ कर
चला जाता है
समझ में
नहीं आता है
जमाने के
हिसाब से
बहुसंख्यक
तू
क्यों नहीं
हो पाता है
शहर की
छोटी सी खबर
जोरों से
उड़ रही होती है
और
तू खार खाया
अपने ही बालों को
खुजला खुजला कर
नोच खाता है
चश्मा
लगा कर देख
और
सोच
भगवान शिव
आज ही
धन्य हो गये
यूँ ही
काफिले में
मंतरी और संतरी
के
पीछे पीछे
खिंची फोटुकों
के आगे
सोशियल मीडिया भी
जब
हर हर महादेव
कह कह कर
मान्यवरों
के गले में
मालायें
और
चरणों में
उनके
फूल
चढ़ाता है
इसी से
बात शुरु हुई थी
इसे
‘झूठ जी’
कहा जाता है
और
बस यही है
जो
बहुत आगे
पहुँच कर
चला आता है
और
सच की
जरूरत
है भी
नहीं
वैसे भी
वो
अब
कहीं भी
दूर दूर तक
नजर भी
नहीं
आता है ।
चित्र साभार: wwyeshua.wordpress.com
नहीं
छिपता है
ना
मुँह छिपाता है
सामने से
आकर
गर्व के साथ
खड़ा
हो कर
मुस्कुराता है
मुखौटा
लगाने की
जरूरत भी
नहीं समझता है
पकड़ा
गया होता है
फिर भी
नहीं
घबराता है
सफेद
कागज के ऊपर
इफरात से
फैला हुआ
काला
बहुत कुछ
कितनी कितनी
कहानियाँ
बना बना कर
तालियाँ
बटोरता हुआ
इधर से उधर
यूँ ही
मौज में
आता है
और
चला जाता है
किसे
समझाये
और
कैसे
समझाये कोई
उस बात को
जिसे
एक
नासमझ
नहीं
समझने
के कारण ही
लिख लिखा कर यहाँ
जैसे
पूछने
चला आता है
किसी का
दोष नहीं है
सबको
अपनी अपनी
आँखों से
अपने आसपास
अपने अपने
हिसाब का ही
जब
साफ साफ
दिखायी
दे जाता है
और
उसी के पीछे
सारा
सब कुछ
उनके ही
हिसाब का
बेमतलब
धुँधला कर
धूँऐं के बादल
की तरह
उड़ उड़ा कर
उड़न छू
हो जाता है
रहने दे
‘उलूक’
तेरी
रोज की
बकबक से
उकता कर
देखता
क्यों नहीं है
ऐलेक्सा रैंक भी
शर्मा शर्मी से
ऊपर की ओर
उखड़ कर
चला जाता है
समझ में
नहीं आता है
जमाने के
हिसाब से
बहुसंख्यक
तू
क्यों नहीं
हो पाता है
शहर की
छोटी सी खबर
जोरों से
उड़ रही होती है
और
तू खार खाया
अपने ही बालों को
खुजला खुजला कर
नोच खाता है
चश्मा
लगा कर देख
और
सोच
भगवान शिव
आज ही
धन्य हो गये
यूँ ही
काफिले में
मंतरी और संतरी
के
पीछे पीछे
खिंची फोटुकों
के आगे
सोशियल मीडिया भी
जब
हर हर महादेव
कह कह कर
मान्यवरों
के गले में
मालायें
और
चरणों में
उनके
फूल
चढ़ाता है
इसी से
बात शुरु हुई थी
इसे
‘झूठ जी’
कहा जाता है
और
बस यही है
जो
बहुत आगे
पहुँच कर
चला आता है
और
सच की
जरूरत
है भी
नहीं
वैसे भी
वो
अब
कहीं भी
दूर दूर तक
नजर भी
नहीं
आता है ।
चित्र साभार: wwyeshua.wordpress.com