उलूक टाइम्स: रद्दी
रद्दी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रद्दी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 8 जनवरी 2015

खबरची और खबर कर ना कुछ गठजोड़



जरूरत है एक खबरची की 
जो बना सके एक खबर मेरे लिये और बंटवा दे 
हर उस पन्ने पर लिख कर 
जो देश के ज्यादातर समझदार लोगों तक पहुँचता हो 

खबर ऐसी होनी चाहिये 
जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं हो 
और जिसके होने की संभावना कम से कम हो 

शर्त है मैं खबर का राकेट छोड़ूंगा हवा में
और वो उड़ कर गायब हो जायेगा 

खबर खबरची फैलायेगा 
फायदा जितना भी होगा राकेट के धुऐं का 
पचास पचास फीसदी पी लिया जायेगा 

कोई नहीं पूछता है खबर के बारे में 

ज्यादा से ज्यादा क्या होगा 
बहस का एक मुद्दा हो जायेगा 

वैसे भी ऐसी चीज जिसके बारे में 
किसी को कुछ मालूम नहीं होता है 
वो ऐसी खबर के बारे में पूछ कर
अज्ञानी होने का बिल्ला अपने माथे पर क्यों लगायेगा 

इसमें कौन सी गलत बात है अगर एक बुद्धिजीवी 
दूध देने वाले कुत्तों का कारखाना बनाने की बात कहीं कह जायेगा 

कुछ भी होना संभव होता है 
वकत्वय अखबार से होते हुऐ पाठक तक तो 
कम से कम चला जायेगा 

कारखाना बनेगा या नहीं बनेगा किसको सोचना है 
कबाड़ी अखबार की रद्दी ले जायेगा 
हो सकता है आ जाये सामने से फिर खबरची की खबर
भविष्य में कहीं सब्जी की दुकान में सामने से 
जब सब्जी वाला खबर के अखबार से बने लिफाफे में 
आलू या टमाटर डाल कर हाथ में थमायेगा 

जरूरत है एक खबरची की 
जो मेरे झंडे को लेकर एवरेस्ट पर जा कर चढ़ जायेगा 
ज्यादा कुछ नहीं करेगा बस झंडे को 
एक एक घंटे के अंतर पर हिलायेगा । 

चित्र साभार: funny-pictures.picphotos.net

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

कुछ नहीं होगा अगर एक दिन उधर का इधर नहीं कह पायेगा

बीच बीच में कभी कभी
आराम कर लिया कर
कुछ थोड़ी देर के लिये
आँख मुँह नाक कान
बंद कर लिया कर
बहुत बेचैनी अगर हो
प्रकृति का थोड़ा सा
ध्यान कर लिया कर
सोच लिया कर
सूरज चाँद और तारे
आसपास के जानवर
बच्चों के हाथ से छूट कर
आसमान की ओर उड़ते
भागते रंगबिरंगे गुब्बारे
सोच जरा सब कुछ
आदमी की बनाई घड़ी के
हिसाब से ही होता
चला जाता है
सोच कर ही अच्छा
लगता है ना
कहीं भी बाल भर का
अंतर नहीं देखा जाता है
तूफान भी आता है
अपने पेट के हिसाब से
खा पी कर चला जाता है
घर का कुत्ता तक अपने
निर्धारित समय पर ही
खाना मांगने के लिये
रसोई के आगे आकर
खड़ा हो जाता है
चिड़िया कौऐ बंदर सब
जैसे नियम से उसी
तरह पेश आते हैं
जैसा एक दिन पहले
कलाबाजियां कर
के चले जाते हैं
इस सब पर ध्यान
अगर लगा ले जायेगा
एक ही दिन सही
बेकार की बातों को
लिखने से बच जायेगा
बाकी तो होना वही है
तेरे आस पास हमेशा ही
कोई अपना कूड़ा आदतन
फेंक कर फिर चला जायेगा
लिख लेना बैचेनी को
अपनी उसी तरह
किसी रद्दी कागज पर
सफेद जूते और स्त्री किये
साफ सुथरे कपड़े पहन कर
सड़क पर चलने वाला
कोई सफेदपोश
कभी वैसे भी
उस कूड़े को पढ़ने
यहां नहीं आयेगा !

सोमवार, 13 फ़रवरी 2012

खरीददार


रद्दी बेच डाल लोहा लक्कड़ बेच डाल
शीशी बोतल बेच डाल 
पुराना कपड़ा निकाल नये बर्तन में बदल डाल

बैंक से उधार निकाल
जो जरूरत नहीं उसे ही खरीद डाल
होना जरूरी है जेब में माल

बाजार को घर बुला डाल
माल नहीं है परेशानी कोई मत पाल 
सब बिकाउ है जमीर ही बेच डाल 

बस एक मेरी परेशानी का तोड़ निकाल 
बैचेनी है बेचनी कोई तो खरीददार ढूँढ निकाल।

चित्र साभार: Active India