उलूक टाइम्स

सोमवार, 27 अप्रैल 2015

बचपन का खिलौना भी कभी बड़ा और जवान होता है एक खिलाड़ी जानता है इस बात को उसे पता होता है


जब तक पहचान नहीं पाता है खिलौनों को
खेल लेता है किसी के भी खिलौने से
किसी के भी साथ कहीं भी किसी भी समय

समय के साथ ही आने शुरु होते हैं समझ में खिलौने और खेल भी
खेलना खेल को खिलौने के साथ होना शुरु होता है
तब आनंददायक और भी

कौन चाहता है खेलना वही खेल उसी खिलौने से 
पर किसी और के

ना खेल ही चाहता है बदलना
ना खिलौना ही ना ही नियम खेल के
इमानदारी के साथ ही

पर खेल होना होता है उसके ही खिलौने से 
खेलना होता है खेल को उसके साथ ही
तब खेल खेलने में उसे कोई एतराज नहीं होता है

खेल होता चला जाता है
उस समय तक जब तक खेल में
खिलौना होता है और उसी का होता है ।

चित्र साभार: johancaneel.blogspot.com