मन तो बहुत होता है
खुदा झूठ ना बुलाये
अब खुदा बोल गये
भगवान नहीं बोले
समझ लें
मतलब वही है
उसी से है जो कहीं है
कहीं नहीं है
सुबह
हाँ तो बात
मन के बहुत
होने से शुरु हुई थी
और
सुबह सबके साथ होता है
रोज होता है वही होता है
जब दिन शुरु होता है
प्रतिज्ञा लेने जैसा
कुछ ऐसा
कि
राजा दशरथ का प्राण जाये
पर बचन ना जाये जैसा
जो कि
कहा जाये तो सीधे सीधे
नहीं सोचना है आज से
बन्दर क्या उसके पूँछ
के बाल के बारे में भी
जरा सा
नहीं बहुत हो गया
भीड़ से दूर खड़े
कब तक खुरचता रहे कोई
पैर के अँगूठे से
बंजर जमीन को
सोच कर उगाने की
गन्ने की फसल
बिना खाद बिना जल
बोलना बोलते रहना
अपने को ही
महसूस कराने लगे अपने पूर्वाग्रह
महसूस कराने लगे अपने पूर्वाग्रह
जब
अपने आसपास अपने जैसा
हर कोई अपने साथ बैठा
कूड़े के ढेर के ऊपर
नाचना शुरु करे गाते हुऐ भजन
अपने भगवान का
भगवान मतलब खुदा से भी है
ईसा से भी है
परेशान ना होवें
नाचना कूड़े की दुर्गंध
और
सड़ाँध के साथ
निर्विकार होकर
पूजते हुऐ जोड़े हाथ
समझते हुऐ
गिरोहों से अलग होकर
अकेले जीने के खामियाजे
‘उलूक’
मंगलयान पहुँच चुका होगा
मंगल पर
उधर देखा कर
अच्छा रहेगा तेरे लिये
कूड़े पर बैठे बैठे
कब तक सूँघता रहेगा दुर्गंध
वो बात अलग है
अगर नशा होना शुरु हो चुका हो
और
आदत हो गई हो
सबसे अच्छा है
सुबह सुबह फारिग होते समय
देशभक्ति कर लेना
सोच कर तिरंगा झंडा
जिसकी किसी को याद
नहीं आ रही है इस समय
क्योंकि देश व्यस्त है
कहना चाहिये कहना जरूरी है ।
चित्र साभार: All-free-download.com