उलूक टाइम्स: कुछ तो सीख बेचना सपने ही सही

मंगलवार, 14 मई 2013

कुछ तो सीख बेचना सपने ही सही

उसे देखते ही
मुझे कुछ हो
ही जाता है
अपनी करतूतों
का बिम्ब बस
सामने से ही
नजर आता है
सपने बेचने
में कितना
माहिर हो
चुका है
मेरा कुनबा
जैसे खुले
अखबार की
मुख्य खबर
कोई पढ़
कर सामने
से सुनाता है
कभी किसी
जमाने में
नयी पीढी़ के
सपनों को
आलम्ब देने
वाले लोग
आज अपने
सपनों को
किस शातिराना
अंदाज में
सोने से
मढ़ते चले
जा रहे हैं
इसके सपने
उसके सपने
का एक
अपने अपने
लिये ही बस
आधार बना
रहे हैं
सपने जिसे
देखने हैं
अभी कुछ
वो बस
कुछ सपने
अपने अपने
खरीदते ही
जा रहे हैं
सच हो रहे
सपने भी
पर उसके
और इसके
जो बेच
रहे हैं
खरीदने वाले
बस खरीद
रहे हैं
उन्हे भी
शायद पता
हो गया है
कि वो
सपने सच
होने नहीं
जा रहे हैं
वो तो बस
इस बहाने
हमसे सपने
बेचने की
कला में
पारंगत होना
चाह रहे हैं ।

7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा कल बुधवार (15-05-2013) के "आपके् लिंक आपके शब्द..." (चर्चा मंच-1245) पर भी होगी!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. सपने तो सपने होते हैं॥ कभी तो सच होंगे ?

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी यह प्रस्तुति कल के चर्चा मंच पर है
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. कृपया अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दों की जानकारी के लिए इस विकासशील वेबसाइट का भी मूल्यांकन करें। आप सभी सुविज्ञ लेखकों का आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. कृपया अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दों की जानकारी के लिए इस विकासशील वेबसाइट का भी मूल्यांकन करें। आप सभी सुविज्ञ लेखकों का आभार।
    EngHindi.com (इंगहिन्दी.कॉम)

    जवाब देंहटाएं