धुरी से खिसकना
एक घूमते हुऐ लट्टू का
एक घूमते हुऐ लट्टू का
नजर आता है बहुत साफ
उसके लड़खड़ाना शुरु करते ही
घूमते घूमते
एक पन्ने पर लिखी एक इबारत
लट्टू नहीं होती है
ना ही बता सकती है खिसकना
किसी का उसका अपनी धुरी से
किसी का उसका अपनी धुरी से
दिशा देने के लिये किसी को
दिशा हीन होना बहुत जरूरी होता है
बिना खोये खुद को कैसे ढूँढ लेना है
बहुत अच्छी तरह से तभी पता होता है
शब्द अपने आप में भटके हुऐ नहीं होते हैं
भटकते भटकते ही
इस बात को समझना होता है
भटक जाता है मुसाफिर सीधे रास्ते में
एक दिशा में ही चलते रहने वाला
सबसे अच्छा
भटकने के लिये
खुद को भटकाने वालों के
भटकाने के लिये छोड़ देना होता है
खुद को भटकाने वालों के
भटकाने के लिये छोड़ देना होता है
लिखा हुआ किसी का कहीं कोई
लट्टू नहीं होता है
घूमता हुआ भी लगता है तो भी
उसकी धुरी को
बिल्कुल भी नहीं देखना होता है
सीधे सीधे एक सीधी बात को
सीधे रास्ते से किसी को समझाने के दिन
लद गये है ‘उलूक’
लद गये है ‘उलूक’
भटकाने वाली
गहरी तेज बहाव की बातों की
लहरों को दिखाने वाले को ही
आज के जमाने को
दिशायें दिखाने के लिये कहना होता है ।
लहरों को दिखाने वाले को ही
आज के जमाने को
दिशायें दिखाने के लिये कहना होता है ।
चित्र साभार: forbarewalls.com

बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंआभार कालीपद जी ।
हटाएंबहुत सुंदर .
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट : इंसानियत दफ़न होती रही
आभार राजीव ।
हटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (10-05-2015) को "सिर्फ माँ ही...." {चर्चा अंक - 1971} पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक
---------------
आभार आदरणीय ।
हटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंआभार महेश्वरी कनेरी जी ।
हटाएंबिलकुल सत्य कथन...बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंआभार कैलाश जी ।
हटाएंअतिसुन्दर लेख
जवाब देंहटाएंhttp://merisyahikerang.blogspot.in/2013_06_01_archive.html
कुछ पंक्तियाँ मेरे द्वारा ।
आभार मधूलिका जी ।
हटाएंसही है आदरणीय
जवाब देंहटाएंआभार दिव्या ।
हटाएंयह रचना पढ़ते हुए मुझे लगा जैसे जीवन की सच्चाई को लट्टू के रूपक में बहुत गहराई से समझाया गया है। भटकना यहाँ कमजोरी नहीं, बल्कि सीखने की प्रक्रिया बन जाता है। शब्दों की यह यात्रा बताती है कि दिशा वही समझ पाता है जिसने कभी दिशा खोई हो।
जवाब देंहटाएं