उलूक टाइम्स: ऐरे गैरे के लिखे ऐसे वैसे को काहे कहीं भी यूँ ही उठा कर के ले जाना है अलग बात है अगर किसी को कूड़ा घर घर पर ही बनाना है

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

ऐरे गैरे के लिखे ऐसे वैसे को काहे कहीं भी यूँ ही उठा कर के ले जाना है अलग बात है अगर किसी को कूड़ा घर घर पर ही बनाना है

जरूरी है घिसना
चौक
काले श्यामपट पर

पढ़ाना नहीं है
ना ही कुछ लिखना है

कुछ लकीरें खींच कर
गिनना
शुरु कर देना है

कोई पूछे अगर
क्या गिन रहे हैं
शर्माना नहीं है

कह देना है  मुँह पर ही
लाशें
किसकी कोई पूछे
तो बता देना है
अपने घर के किसी की नहीं है

मातम 
कहीं दिख रहा हो तो
पूछने जरूर जाना है

कौन मरा है
जात सुनना है
 और अट्टहास करना है
खिलखिलाना है

बातें करना है  मन की मन से
जरूरी है
इधर उधर ना जाना है
 मन की बातों से
छ्नी बातों को
रास्तों में बिछाना हैं

अपने बनाये भगवान के
गुण गाना है 
घर का
कोई नहीं मरा है
सोच कर
 तालियाँ बजाना है

‘उलूक’ उल्लू के पट्ठे
के लिखे लिखाये
के चक्कर में नहीं  पड़ना है
अपना घर अपनों से
बस आज बचाना है ।

चित्र साभार: https://www.canstockphoto.com/corpse-5001351.html

11 टिप्‍पणियां:

  1. हिंदू-मुसलमान के खोल में
    मर तो इंसान रहे हैं
    मुहल्ले-गलियों के नाम पे
    घर और मकान जल रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 26 फरवरी 2020 को साझा की गई है...... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने दुःख के पलों का बहुत ही सही चित्रण किया है.
    दुःख पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

    जवाब देंहटाएं
  4. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (28-02-2020) को धर्म -मज़हब का मरम (चर्चाअंक -3625 ) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    *****
    आँचल पाण्डेय

    जवाब देंहटाएं

  5. मातम
    कहीं
    दिख रहा हो
    तो
    पूछने
    जरूर जाना है
    कौन
    मरा है
    जात
    सुनना है
    और
    अट्टहास करना है
    खिलखिलाना है
    एकदम सटीक....
    मरने वालों में बस अपना न हो तो ....कोई फर्क नहीं पड़ता...
    बहुत सुन्दर...।

    जवाब देंहटाएं
  6. मन की
    बातों से
    छ्नी बातों को
    रास्तों में बिछाना हैं... बहुत बढ़‍िया ल‍िखा जोशी जी

    जवाब देंहटाएं
  7. अपने बनाये
    भगवान के
    गुण गाना है

    बाकी समस्याएं तो बाद में। .अगर बस इक इसी चीज़ से छुटकारा मिल जाए पुरे संसार की आधी से ज़्यदा समस्याएं खतम हो जाएँ


    आज के समय की सच्चाई लिखी है।
    बहुत अच्छी रचना बधाई




    जवाब देंहटाएं
  8. मैंने अभी आपका ब्लॉग पढ़ा है, यह बहुत ही ज्ञानवर्धक और मददगार है।

    मैं एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हूँ

    मेरे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें (आयुर्वेदिक इलाज)


    किसी भी तरह की लाईलाज बिमारी का इलाज किया जाता है।

    Cancer, Kidney Failure, Kidney Stone, piles, Tumor

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब।
    --
    रंगों के महापर्व
    होली की बधाई हो।
    --
    आपके ब्लॉग की फीड आजकल मेरे डैशबोर्ड पर नहीं आ रही है।

    जवाब देंहटाएं