उलूक टाइम्स: बकवास-ए-उलूक एक और मील के पत्थर के पार पचास लाख से ऊपर आकर देख गये पन्ना चिट्ठा-ए-उलूक सबका दिल से आभार

रविवार, 27 जून 2021

बकवास-ए-उलूक एक और मील के पत्थर के पार पचास लाख से ऊपर आकर देख गये पन्ना चिट्ठा-ए-उलूक सबका दिल से आभार

 


27 जून 2021 , पृष्ठ दृष्य:
=====================
 All Time= 5000020,
=====================
Today=1850,
 Yesterday=2543,
This Month=76339,
 Last Month=71214,
Alexa Rank =170,561,
🇮🇳 India Rank =17,090
=====================

लिखते लिखते
कहाँ से कहाँ पहुँचा गया
 बकवास-ए-उलूक

पढ़ने
कौन आया कौन नहीं
पता नहीं चला
देखने वाला
आ कर देख गया
घड़ी की सूईं
कुछ आगे को जरा सा खिसका गया

एक दो तीन से होते होते
पचास लाख के पार करा गया
पढ़ने लिखने की बात
कहीं है नहीं
इतना जरूर समझा गया

कुछ तो है
देखने के लायक
पर्दा उठा कर कई बार
उठे पर्दे को गिरा गया
किसी को अंधा सूर याद आया
कोई कबीर कबीर चिल्ला गया

उलट बाँसी की बात कर के कोई
बात अपनी उल्टी सीधी करवा गया
आते रहें जाते रहें बताते रहें समझाते रहें
लिखते लिखाते बकवास ही सही
‘उलूक’ थोड़ा बहुत पढ़ लिखा गया

आभार देखने वालो आपका दिल से
पन्ना चिट्ठा-ए-उलूक
एक और मील के पत्थर से
कुछ आगे
आज आपने जो पहुँचा दिया।
---
चित्र साभार: https://www.shutterstock.com/

16 टिप्‍पणियां:

  1. जी प्रणाम सर,
    सचमुच यह उपलब्धि प्रशंनीय और विशेष है।
    बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं मेरी भी स्वीकार करें।

    सादर।

    जवाब देंहटाएं
  2. आभार देखने वालो आपका दिल से
    पन्ना चिट्ठा-ए-उलूक
    एक और मील के पत्थर से कुछ आगे
    आज आपने जो पहुँचा दिया।...सुंदर सृजन और इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई आदरणीय जोशी जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बहुत बधाई, सुशील भाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ तो है
    देखने के लायक
    पर्दा उठा कर कई बार
    उठे पर्दे को गिरा गया
    किसी को अंधा सूर याद आया
    कोई कबीर कबीर चिल्ला गया

    ये मील का पत्थर पार करने के लिए हार्दिक बधाई। उलूक यूँ ही अपनी बातें कहता रहे।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बड़ी उपलब्धि है यह। आपका अलग अंदाज और विशेष शैली पाठकों को खींच लाती है। टिप्पणी करने नहीं, आपको पढ़ने आते हैं लोग आपके ब्लॉग पर। सबूत सामने है ही। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ आदरणीय जोशी सर।

    जवाब देंहटाएं
  6. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार(29 -6-21) को "मन की बात नहीं कर पाया"(चर्चा अंक- 4110 ) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  7. इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई सर,आपका सफर यूँ ही जारी रहें ,सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  8. उलूक बहुत गहरी बात करता है हमने यही जाना।
    इस गिनती में हम भी कई बार शामिल हुए हैं।
    आपको बहुत बहुत बधाइयाँ सर जी।
    आप यूं ही अपने विचारों से रूबरू कराते रहिये।

    मेरा नया ब्लॉग समय की मांग के अनुसार दो विषयों यथा प्रकृति/पेड़-पौधों और साहित्य रचनाएं/दर्शन पर आधारित है। इस बार की पोस्ट साहित्यिक रचना से सम्बंधित हैं पुलिस के सिपाही से by पाश

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह!गज़ब।
    हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ सर।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  10. सब से अलग है आपका ब्लाग अलग अंदाज कुछ खास समेटे।
    बहुत बहुत बधाई आपको अरबों लोगों की पसंद बने आप।
    सादर।

    जवाब देंहटाएं