उलूक टाइम्स: फिर से एक आधी बकवास पूरे महीने के आधे में ही सही कुछ तो खाँस

मंगलवार, 14 जून 2022

फिर से एक आधी बकवास पूरे महीने के आधे में ही सही कुछ तो खाँस

 




शर्म एक शब्द ही तो है
मतलब उसका भी है कुछ तब भी

और आधा सच होने मे कोई शर्म नहीं होनी चाहिये
होती भी नहीं है

पूर्णता किसे मिलती है?
 हाँ फख्र दिखता है आधे सच का
जिस पर मिलती हैं शाबाशियाँ
और पीटी जाती हैं तालियाँ

पूरा सच सिक्के के एक तरफ होता भी कहां है
हेड या टैल
दोनो और आधा आधा सच
सिक्का खड़ा भी हो जाये
तब भी दिखेगा एक तरफ का आधा सच ही

और आधे सच का खिलाड़ी
सबसे गजब का खिलाड़ी जो कभी गोल नहीं करता है
क्यों की गोल होने से खेल का परिणाम सामने से होता है
और खेल विराम लेता है

पूर्णता के साथ फिलम खतम करना कोई नहीं चाहता है
आधे भरे गिलास में भरी शराब पानी का करती इंतजार
सबसे बड़ा सपना होता है एक शराबी के लिये
शराबी को नशा होता है वो भी आधा
सुबह होती है यानि कि आधा दिन
और सपना टूट जाता है

जो हम करते हैं
उसे छोड़ कर सब कह देना
लेकिन कभी पूरा नहीं बस आधा आधा छोड़ देना
क्योंकि आधा ही पूर्ण है
पूर्ण मे‌ खुल जाता पूरा झोल है

‘उलूक’ बखिया उधेड़ लेकिन पूरी नहीं
पूरी उधड़ने से खिसक सकती है ढकी हुई झूठ कि पुतली
इसलिये आधा देख आधा फेँक आधा सेक
और मौज में काट ले जिंदगी

वैसे भी कौन सा मरना भी पूरा होता है
कहते हैं फिर जनम होता है
बाकी आधे का हिसाब किताब देने के लिये।


चित्र साभार: https://clipart.me/

28 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया सर🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. क्योंकि आधा ही पूर्ण है
    पूर्ण में खुल जाता पूरा झोल है
    –और
    वैसे भी कौन सा मरना भी पूरा होता है
    कहते हैं फिर जनम होता है
    बाकी आधे का हिसाब-किताब देने के लिये
    –निःशब्द करती है आपकी लेखनी

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है - Hindi Grammar

    जवाब देंहटाएं
  4. कितनी सहजता से आधे सच की भीतरी परतों को खोल दिया
    बहुत शानदार और सच्चा व्यंग्य
    वाह

    जवाब देंहटाएं
  5. कितनी सहजता से आधे सच की भीतरी परतों को खोल दिया
    बहुत शानदार और सच्चा व्यंग्य Check Out our ArticleTamilrockers 2022

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  7. ‘उलूक’ बखिया उधेड़ लेकिन पूरी नहीं
    पूरी उधड़ने से खिसक सकती है ढकी हुई झूठ कि पुतली
    इसलिये आधा देख आधा फेँक आधा सेक
    और मौज में काट ले जिंदगी

    वैसे भी कौन सा मरना भी पूरा होता है
    कहते हैं फिर जनम होता है
    बाकी आधे का हिसाब किताब देने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  8. Hey there, You have performed an incredible job. I will certainly Digg it and for my part suggest to my friends. I am confident they’ll be benefited from this site.

    जवाब देंहटाएं
  9. आधा सच सबसे बढ़िया -कहीं कोई रिस्क नहीं...क्या उपाय खोजा है ,वाह!

    जवाब देंहटाएं
  10. Aapki post read karke accha laga. hindi me aise hi jankari share karte rahiye. job seekers or student latest Agniveer SSR Syllabus ko check kar sakte hai

    जवाब देंहटाएं
  11. बह भाई क्या लिखते हैं आप बहुत बहुत धन्यवाद।
    Edurefine

    जवाब देंहटाएं
  12. https://edurefine.com/facebook-vip-account-bio-copy-and-paste-facebook-vip-bio-stylish/”

    जवाब देंहटाएं
  13. आप की कविता का बहुत ही सुंदर है

    जवाब देंहटाएं