उलूक टाइम्स: बस यूँ ही

मंगलवार, 2 मई 2023

बस यूँ ही



रोज खुलती हैं खिड़कियाँ
कुछ हवा होती है कुछ धूल होती है
झिर्रियों से झांकती है जिंदगी
सांस होती है फिजूल होती है

लिखना भूल जाने का मतलब
लिखना नहीं आना नहीं होता है
कुछ
अहसास लिख जाते है
कुछ को लिख दिये का अहसास होता है

अजीब मौसम हैं अजीब बारिशें है
बादल कहीं नहीं होता है
इतना बरसता है आदमी 
पानी पानी हो शर्मसार होता है

उसको इसका सब पता होता है
इसको उसका सब पता होता है
अपने पते पर लापता लोगों को
बस अपना कुछ पता 
नहीं होता है

इधर मुक्ति पालो उधर बंधुआ हो लेती है सोच
सबको पता होता है
खुले दिमाग मरीचिका होते हैं
कोई कहता नहीं 
है मगर गुलाम होता है

सनद रहेगी वक्त पर काम भी आयेगी
बस लिखना जरुरी होता है
रेत है हर तरफ
आंधी में लिखा सब कुछ सामने से ही उड़ा होता है

वो रेतते हैं गले गले भरे शब्दों के
शराफत का यही कायदा होता है
खून से लिखते हैं आजादी
जर्रे जर्रे में जिसने सब हलाल किया होता है

खौलता है तो क्या होता है खौलने दे
  कुछ नहीं 
कहीं होता है
देख और देखता चल 'उलूक' सब देख रहे हैं
बस कुछ देखना ही होता है |  

चित्र साभार: https://www.dreamstime.com/

12 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 04 मई 2023 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. खून से लिखते हैं आजादी
    जर्रे जर्रे में जिसने सब हलाल किया होता है

    -गज़ब का लेखन

    जवाब देंहटाएं
  3. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (०७-०५-२०२३) को 'समय जो बीत रहा है'(चर्चा अंक -४६६१) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. 'देखता चल 'उलूक' सब देख रहे हैं
    बस कुछ देखना ही होता है |देखना होता है सब को किन्तु दर्ज कहाँ होता है !

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर सार्थक बेहतरीन सृजन आदरणीय

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर रचना!.....♥️
    आगे बढ़ते रहिए

    जवाब देंहटाएं
  7. खौलता है तो क्या होता है खौलने दे
    कुछ नहीं कहीं होता है
    देख और देखता चल 'उलूक' सब देख रहे हैं
    बस कुछ देखना ही होता है |
    ....सच कहा

    जवाब देंहटाएं
  8. लिखना भूल जाने का मतलब
    लिखना नहीं आना नहीं होता है
    कुछ
    अहसास लिख जाते है
    कुछ को लिख दिये का अहसास होता है

    बहुत सही और सटीक लिखा आपने। यह एहसास अक्सर होता है। बहुत अच्छी रचना, बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. Hello Everyone, Do You wants to reads this Article. Click Now And Learn More...
    Official Website
    शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र लिखें ( फीस मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र )
    Beat 5/5 ANH CapCut Template Download link without Watermark
    Comedy Kahani in Hindi – 10+ मज़ेदार हिंदी कहानियां
    David Sacks: A Remarkable Entrepreneurial Journey in the Technology Industry
    Kanye West's Controversial Journey: From Music to Divorce
    Railway Station को हिंदी में क्या कहते हैं?
    जनजाति का अर्थ एवं परिभाषा
    पदमश्री डॉक्टर विजय पांडुरंग भाटकर ( सुपर कंप्यूटर के पितामह)
    शुल्क मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, in hindi ( पत्र-लेखन )
    शुल्क मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र लिखें ( फीस मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र )
    हरित क्रांति के लाभ तथा दोष या कमियां
    David Sacks: A Remarkable Entrepreneurial Journey in the Technology Industry
    Kanye West's Controversial Journey: From Music to Divorce
    विश्व के प्रमुख खेल एवं खिलाड़ी
    तरंगाग्र किसे कहते है तरंगाग्र की परिभाषा एवं प्रकार
    मित्र को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र कैसे लिखें?
    बस स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? - Bus Stand Ko Hindi Me Kya Kahte Hai?
    Mistyinfo.com Blogging क्या है? पूरी जानकारी 2023 | Techsikho.com
    Railway Station को हिंदी में क्या कहते हैं?
    ARMAN15 » World No.1 Finance Blog

    जवाब देंहटाएं