उलूक टाइम्स: कितना बहकेगा तू खुद उल्लू थोड़ा कभी बहकाना सीख

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

कितना बहकेगा तू खुद उल्लू थोड़ा कभी बहकाना सीख

 

मयकशी ही जरूरी है किस ने कह दिया
समय के साथ भी कभी कुछ बहकना सीख

कदम दिल दिमाग और जुबां लडखडाती हैं कई बिना पिए 
थोड़ा कुछ कभी महकना सीख
दिल का चोर आदत उठाईगीर की जैसी बताना मत कभी
साफ़ पानी के अक्स की तरह चमकना सीख

आखें बंद रख जुबां सिल दे
उधड़ते पल्लुओं की ओर से मुंह फेर कर
फट पलटना सीख

अच्छी आदतें अच्छी इबादतें सब अच्छे की बातें कर
कर कुछ उल्टा सुल्टा लंगडी लगा पटकना सीख

सब कुछ ठीक है बहुत बढ़िया है समझा जनता को
घर के परदे के अन्दर रहकर झपटना सीख

सकारात्मक रहो सकारात्मक कहो समझा कर सबको
खुद दवाई खा अवसाद की भटकाना सीख

घर गली मोहल्ले में घर घर जा धमका कर सबको
कौन देख रहा है कौन सुन रहा है किसे पडी है समझाना सीख

घर में मंदिर पूजा घर की जगह जगह घेरेगी
कोई एक भगवान पकड़ कर लोगों को पगलाना सीख

राम राम हैं राम राम थे राम राम में राम रमे है
आगे बढ़ ‘उलूक’ अब राधे राधे भी तो है ना मत आंखें मींच 
तू भी तो कुछ कहीं कभी कुछ तो ऐसा कुछ चमकाना सीख

चित्र साभार: https://in.pinterest.com/

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  2. राम राम हैं राम राम थे राम राम में राम रमे है
    आगे बढ़ ‘उलूक’ अब राधे राधे भी तो है ना

    -सन् २०२९ की प्रतीक्षा की जायेगी
    वन्दन

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर सटीक समसामयिक यथार्थ परक रचना आदरणीय सादर 🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. राम राम हैं राम राम थे राम राम में राम रमे है
    आगे बढ़ ‘उलूक’ अब राधे राधे भी तो है ना मत आंखें मींच
    तू भी तो कुछ कहीं कभी कुछ तो ऐसा कुछ चमकाना सीख
    वाह!!!
    ये तो अंदर की बात है
    उलूक समझा बाकी किसकी विसात है
    लाजवाब
    🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं