सत्य अहिंंसा
की बात
गांधी तू क्यों
अब भी
आता है याद
मान जा
अब छोड़ दे
याद आना
और दिलाना
अगली बार
अगर आया
तुझे प्रमाण
पत्र होगा
हमको
दिखलाना
पुराना हो
चुका है
स्वतंत्रता संग्राम
की है आँधी
कि तू वाकई
में है गांंधी
गांधी
समझा
कर भाई
तेरे जमाने
में होता होगा
जो होता होगा
अब वो होता है
जो वैसे
नहीं होता है
बनाया जाता है
मसाले डाल कर
पकाया जाता है
पांच चोर
अगर कहेंगे
तेरे को सच्चा
तभी कुछ
हो पायेगा
तेरा कुछ अच्छा
इसलिये
थोड़ा
शर्माया कर
सच झूठ
की बात
हो रही हो
कहीं अगर
तो कूद कर
खाली भी
मत आ
जाया कर
उस
जमाने में
तू बन सका
महात्मा
इस जमाने में
अब कोशिश
भी मत करना
तू तो तू तेरी
बेच है सकता
कोइ भी आत्मा
इसलिये अब
भी मान जा
ले जा अपनी
धोती चश्मा
लाठी किताबे
दिखना
भी नहीं
कहीं फोटो
में भी
हमें सीखने
सिखाने
दे बाजीगरी
जब तक
तू बैठा रहेगा
हमारे नोटों में
कैसे
सीखेंगे हम
नये जमाने की
नयी नयी
कारीगरी।
की बात
गांधी तू क्यों
अब भी
आता है याद
मान जा
अब छोड़ दे
याद आना
और दिलाना
अगली बार
अगर आया
तुझे प्रमाण
पत्र होगा
हमको
दिखलाना
पुराना हो
चुका है
स्वतंत्रता संग्राम
की है आँधी
कि तू वाकई
में है गांंधी
गांधी
समझा
कर भाई
तेरे जमाने
में होता होगा
जो होता होगा
अब वो होता है
जो वैसे
नहीं होता है
बनाया जाता है
मसाले डाल कर
पकाया जाता है
पांच चोर
अगर कहेंगे
तेरे को सच्चा
तभी कुछ
हो पायेगा
तेरा कुछ अच्छा
इसलिये
थोड़ा
शर्माया कर
सच झूठ
की बात
हो रही हो
कहीं अगर
तो कूद कर
खाली भी
मत आ
जाया कर
उस
जमाने में
तू बन सका
महात्मा
इस जमाने में
अब कोशिश
भी मत करना
तू तो तू तेरी
बेच है सकता
कोइ भी आत्मा
इसलिये अब
भी मान जा
ले जा अपनी
धोती चश्मा
लाठी किताबे
दिखना
भी नहीं
कहीं फोटो
में भी
हमें सीखने
सिखाने
दे बाजीगरी
जब तक
तू बैठा रहेगा
हमारे नोटों में
कैसे
सीखेंगे हम
नये जमाने की
नयी नयी
कारीगरी।