पढ़ा लिखा
होने से
कुछ हो ना हो
आदमी
समझदार
बड़ा हो जाता है
कुछ नहीं कहता है
उसे
अपने मुँह पर
हैरीसन का
ताला लगाना
आ जाता है
सबसे
ज्यादा
होशियार पढ़ा लिखा
पढे़ लिखों
की एक
जमात का
कहने सुनने
की जिम्मेदारी
अपने आप
ही उठाता है
बिना
किसी से पूछे हुऎ
अपने
मन की
कहानियाँ
खुद ही
बनाता पकाता है
अखबार में
अपने वक्तव्य
पढे़ लिखों
की तरफ से
भिजवाता है
छपाता है
अखबार
वाला भी
पढे़ लिखों से
कुछ पूछने
नहीं आता है
पढे़ लिखों
की बाते हैं
सोच कर
कुछ भी
छाप ले जाता है
पढे़ लिखे
ने क्या कहा
उनको अखबार में
छपी खबर से ही
पता चल पाता है
पढ़ा लिखा
उसको
चश्मा लगा
कर पढ़ता है
इधर उधर
देखता है
कि उसे
पढ़ते हुऎ तो
कोई नहीं
देखता है
और सो जाता है
पढ़ा लिखा
सब्जी की
तरह होता है
बड़ी
मुश्किल से
पैदा हो पाता है
उसकी
तरफ से
बात को
कहने वाला
झाड़ की
माफिक होता है
कहीं भी
किसी मौसम में
बिना खाद के
उग जाता है
ऎसे
पढे़ लिखे को
आजकल
स्पोक्समैन
कहा जाता है ।
होने से
कुछ हो ना हो
आदमी
समझदार
बड़ा हो जाता है
कुछ नहीं कहता है
उसे
अपने मुँह पर
हैरीसन का
ताला लगाना
आ जाता है
सबसे
ज्यादा
होशियार पढ़ा लिखा
पढे़ लिखों
की एक
जमात का
कहने सुनने
की जिम्मेदारी
अपने आप
ही उठाता है
बिना
किसी से पूछे हुऎ
अपने
मन की
कहानियाँ
खुद ही
बनाता पकाता है
अखबार में
अपने वक्तव्य
पढे़ लिखों
की तरफ से
भिजवाता है
छपाता है
अखबार
वाला भी
पढे़ लिखों से
कुछ पूछने
नहीं आता है
पढे़ लिखों
की बाते हैं
सोच कर
कुछ भी
छाप ले जाता है
पढे़ लिखे
ने क्या कहा
उनको अखबार में
छपी खबर से ही
पता चल पाता है
पढ़ा लिखा
उसको
चश्मा लगा
कर पढ़ता है
इधर उधर
देखता है
कि उसे
पढ़ते हुऎ तो
कोई नहीं
देखता है
और सो जाता है
पढ़ा लिखा
सब्जी की
तरह होता है
बड़ी
मुश्किल से
पैदा हो पाता है
उसकी
तरफ से
बात को
कहने वाला
झाड़ की
माफिक होता है
कहीं भी
किसी मौसम में
बिना खाद के
उग जाता है
ऎसे
पढे़ लिखे को
आजकल
स्पोक्समैन
कहा जाता है ।