उलूक टाइम्स

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

'उलूक’ पहले अपना खुद का नामरद होना छिपाना सीख

सोच को सुला
फिर लिख ले
जितनी चाहे
लम्बी और
गहरी नींद

 सपने देख
मशालें देख
गाँव देख
लोग देख
गा सके
तो गा
नहीं गा सके
तो चिल्ला
क्राँति गीत

कहीं भी
किसी भी
गिरोह में
जा और देख
गिरोह में
शामिल करते
गिरोहबाजों
की कलाबाजियाँ
पैंतरेबाजियाँ
और कुछ
सीख

हरामखोरियों
की
हरामखोरियाँ
ही सही
सीख

देश राज्य
जिला शहर
मोहल्ले की
जगह अपनी
जगह पर
अपनी जमीन
खुद के नीचे
बचाने
की कला
सीख

कोशिश कर
उतारने की
सब कुछ
कोशिश कर
दौड़ने की
दिन की
रोशनी में
नंगा होकर
बिना झिझक
जिंदा रहने
के लिये
बहुत
जरूरी है
सीख

किसी
भी चोर
को गाँधी
बनाना
और
गाँधी को
चोर बनाना
सीख

इन्सान
की मौत
पर बहा
घड़ियाली
आँसू

कुछ
थोड़ा सा
आदमी का
खून पी
जाना भी
सीख

सब जानते हैं
सब को पता है
सब कुछ बहुत
साफ साफ
सारे ऐसे
मरदों को
रहने दे

‘उलूक’
ये सब
दुनियादारी है
रहेगी हमेशा
पहले अपना
खुद का
नामरद होना
छिपाना
सीख ।

चित्र साभार: www.shutterstock.com

शनिवार, 6 अगस्त 2016

श्श्श्श शोर नहीं मास्साब हैं आँख कान मुँह नाक बंद करके शिष्यों को इंद्रियाँ पढ़ा रहे हैं


दृश्य एक:

बड़े बड़े हैं 
बहुत बड़े हैं 
बड़प्पन दिखा रहे हैं 

आँख मूँदे 
बैठे हैं 
कान में सरसों का 
गुनगुना तेल डलवाकर 
भजन गुनगुना रहे हैं 

कुछ
उसी 
तरह का दृश्य बन रहा है

जैसे 
अफ्रीका के घने जंगल के 

खूबसूरत 
बड़े नाखून और
तीखे 
दाँतों वाले बब्बर शेर 

परिवार और 
मित्रों
के साथ 
बैठे हुऐ 
घास फूस की दावत उड़ा रहे हैं 

दूसरे दृश्य में :

तमाशा दिखाने वाले 

शेरों के ही अगल बगल 
एक टाँग पर खड़े हुए
कुछ बगुले दिखा रहे हैं 

सफेद हैं झकाझक हैं 

अपनी दुकानें 
सरकारी  दुकान के अन्दर के 
 किसी कोने में सजा रहे हैं 

बेचने को बहुत कुछ है 

अलग बात है शेरों का है 
खरीदने वालों को पता है 

भीड़ उमड़ रही है 
खालें बिक रही हैं
बोली बढ़ा चढ़ा कर लगा रहे हैं 

बगुलों की गरम हो रही जेबें 
किसी को नजर नहीं आ रही हैं 

बगुले
मछलियों के बच्चों को 
शेरों के दाँतों की फोटो बेच कर 
पेड़ों में चढ़ने के तरीके सिखा रहे हैं 

जय हो जंगल की 
जय हो शेरों की 
जय हो भक्तों की 
जय हो सरकार 
और 
सरकारी आदेशों की 

जय हो उन सभी की 
जो इन सब की बत्ती बनाने वालों 
को
देख समझ  कर 
खुद अपने अपने 
हनुमानों की चालीसा गा रहे हैं 



निचोड़: 

परेशान नहीं 
होना है 
आँख और कान वालो

शेखचिल्ली 
उलूक
और
उसके मुँगेरीलाल के हसीन 
सपने 

कौन सा 
पाठ्यक्रम में जुड़ने
जा रहे हैं

जंगल 
अपनी जगह 
शेर अपनी जगह 
बगुले अपनी जगह 
लगे हुऐ अपनी अपनी जगह 

जगह ही तो 
बना रहे हैं ।

सार:
श्श्श्श शोर नहीं 
मास्साब
आँख कान मुँह नाक बंद करके 
शिष्यों को आजकल 
इंद्रियाँ पढ़ा रहे हैं ।
चित्र साभार: country.ngmnexpo.com

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

शुतुरमुर्ग और शुतुरमुर्ग

कम नहीं हैं
बहुत हैं

चारों तरफ हैं
 फिर भी
मानते नहीं हैं
कि हैं

हो सकता है
नहीं भी होते हों
उनकी सोच में वो

बस सोच की
ही तो बात है
देखने की
बात है ही नहीं

हो भी नहीं
सकती है

जब गर्दन
किसी भी
शुतुरमुर्ग की
रेत के अन्दर
घुसी हुई हो

कितनी अजीब
बात है
है ना

आँख वाले
के पास देखने
का काम
जरा सा भी
ना हो

और सारे
शुतुरमुर्गों
के हाथ में
हो सारे देखने
दिखाने के
काम सारे

सभी कुछ
गर्दन भी हो
चेहरा भी हो
जो भी हो
घुसा हुआ हो

और
चारों तरफ
रेत हो
बस रेत
ही रेत हो

शुतुरमुर्ग
होने मे
कोई
बुराई नहीं है

शुतुरमुर्ग होने
के लिये
कहीं
मनाही नहीं है

कुछ
होते ही हैं
शुतुरमुर्ग

मानते भी हैं
कि हैं
मना भी
नहीं करते हैं

शुतुरमुर्ग की
तरह रहते भी हैं
मौज करते हैं 


बेशरम
शुतुरमुर्ग
नहीं कह
सकते हैं

अपनी मर्जी से
रेत में गर्दन भी
घुसा सकते हैं

ईमानदार होते हैं
देखने दिखाने
और बताने का
कोई भी ठेका
नहीं लेते हैं

‘उलूक’
बकवास करना
बंद कर

गर्दन खींच
और घुसेड़ ले
जमीन के अन्दर

और देख
बहुत कुछ
दिखाई देगा

शुतुरमुर्गो
नाराज मत होना
बात शुतुरमुर्गों
की नहीं हो रही है

बात हो रही है
देखने दिखाने
और
बताने की
गर्दन घुसेड़ कर
रेत के अन्दर ।

चित्र साभार: www.patheos.com

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

सारे नंगे लिख रहे होते हैं कपड़े जहाँ वहाँ चिंता की बात नहीं होती है नंगा हो जाना / बस हर तरफ कपड़े कपड़े हो जाने का इंतजार होना जरूरी होता है

मेरे घर से
शुरु होता है
शहर की गली
दर गली से
गुजरते हुए
दफ्तर दुकान
और दूसरे
के मकान
तक पहुँच
रहा होता है
हर नंगे के
हाथ में होता है
एक कपड़ा
जगह जगह
नंगा हो रहा
होता है
फिर भी
किसी को
पता नहीं
होता है
किसलिये
एक बेशरम
नजर नीची
कर जमीन
की ओर देख
रहा होता है
और
कपड़ा पहने
हुऐ उसी गली
से निकलता
हुआ एक
बेवकूफ
शरम से
जार जार
तार तार
हो रहा
होता है
कपड़ा होना
जरूरी होता है
किसी डंडे पर
लगा होना
एक झंडा
बना होना
ही कपड़े का
कपड़ा होना
होता है
हरी सोच के
लोगों का हरा
सफेदों का सफेद
और
गेरुई सोच
का गेरुआ
होना होता है
कुत्ते के पास
कभी भी
कपड़ा नहीं
होता है
आदमी होना
सबसे कुत्ती
चीज होता है
लिखने लिखाने
से कुछ नहीं
होता है
वो उसकी
देख कर
उसके लिये
उसकी जैसी
लिख रहा
होता है
कपड़ा लिखने
वाला कुछ
कहीं ढकने
ढकाने की
सोच रहा
होता है
किसी के
लिखे कपड़े
से कोई
अपनी कुछ
ढक रहा
होता है
हर कपड़ा
किसी के
सब कुछ
ढकने के
लिये भी
नहीं होता है
हर किसी को
यहाँ के भी
पता होता है
हर किसी को
वहाँ के भी
पता होता है
कपड़ा कुछ भी
कभी कहीं भी
ढकने के लिये
नहीं होता है
कुछ बना ले
जाते हैं पुतले
जिन्हें पता होता है
कपड़ा पुतला
जलाने के
लिये होता है
जिसके जलना
शुरु हो जाते हैं
पुतले उसका
अच्छा समय
शुरु हो जाने
का ये एक
अच्छा संकेत
होता है
मौज कर
'उलूक'
तेरे जैसे
बेवकूफों
के पुतले
फुँकवाने
के लिये
"होशियार"
के पास
समय ही
नहीं होता है ।

चित्र साभार: www.shutterstock.com

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

समझने के लिये जरूरी नहीं होती है सारी उल्टियाँ

कब तक
और क्यों
रोज की रोज
लिखी जायें
उबकाइयाँ

इलाज करने
वाले बहुत
होते हैं
इस गली
से लेकर
उस गली तक

फर्क नहीं
पड़ता है

ना ही
समझ में
आती हैं
सभी को
सारी बीमारियाँ

लक्षणों से
बहुत कुछ
पता चलता है

पता होता है
फिर भी
जरूरी नहीं
होता है

हर किसी की
बीमारी
अखबार में आये

बिकने वाली
हर खबर को
देने वाले को
भी देखना
पड़ता है
खबर को
देने के बाद
की क्या
होती हैं
दुश्वारियाँ

तेरा
समझना तेरा
उसका
समझना उसका

समझने
समझाने में
बिकने
बिकाने में
सबसे
आसान होता है
लिखा प्यार पर
इश्क पर और
सबसे ज्यादा
बिकती
हैं रुसवाइयाँ

कभी
किसी पल
के लिये लिख
लिखाना
गाना दर्दे शहर
किसी को मतलब
नहीं है किस
गली में कपड़े
उधाड़ रही हैं
किसी की
तन्हाइयाँ

कई
जोड़े आँखे
टिकी रहती हैं
माँस के एक
लोथड़े पर

कभी भी मत
कह बैठना
गलती से भी
उस मरे टुकड़े
के किसी नस
फड़कने
की बात

लोग बैठे
हुए होते हैं
खबर बनाने
के लिये
अपने हिसाब से

पता होता है
उनको भी
और जिंदा
लाशों को भी

मुर्दों
की गिनतियाँ
करने से ज्यादा
ही मिलती हैं
शाबाशियाँ

अपने
लिखने
के हिसाब से
उसके
लिखने
को तोलना
ठीक नहीं
होता है ‘उलूक’

देखना आँख
बंद कर के
लिखना झूठ
साफ करके

सब देखते हैं
सब कुछ
सब नहीं कहते
सब कुछ
देखा हुआ

सब को
नहीं आती
उल्टी
तू निगल
जितना हो
सके उगलने
के बाद का

मत सोचना
उगला भी
और कुछ
भी नहीं हुआ

जरूरी नहीं
होता है होना
हर किसी के
पास रीड़ का

अच्छा होता है
सरकना साँप
की तरह
फूँकते हुए हवा
में अपनी
अच्छाइयाँ ।

चित्र साभार: www.123rf.com