सारे के सारे खबरची
अपनी अपनी खबरों के साथ
सुना गया है टहलने चले गये हैं
पक्की खबर नहीं है
क्योंकि किसी को कोई भी खबर
बना कर नहीं दे गये हैं
बना कर नहीं दे गये हैं
खबर दे जाते
तब भी कुछ होने जाने वाला नहीं था
परेशानी बस इतनी सी है
कि समझ में नहीं आ पा रहा है
इस बार ऐसा कैसे हो गया
खबर दे ही नहीं गये हैं
खबर अपने साथ ही ले गये हैं
अब ले गये हैं
तो कैसे पता चले खबर की खबर
क्या बनाई गई है कैसे बनाई गई है
किस ने लिखाई है किस से लिखवाई गई है
किसका नाम कहाँ पर लिखा है
किस खबरची को नुकसान हुआ है
और किस खबरची को फायदा पहुँचा है
बड़ी बैचेनी हो गई है
जैसे एक दुधारू भैंस दुहने से पहले खो गई है
‘उलूक’ सोच में हैं तब से
खाली दिमाग को अपने हिला रहा है
समझ में कभी भी नहीं आ पाया जिसके
सोच रहा है
कुछ आ रहा है कुछ आ रहा है
कुछ आ रहा है कुछ आ रहा है
बहुत अच्छा हुआ खबर चली गई है
और खबरची के साथ ही गई है
खबर आ भी जाती है
तब भी कहाँ समझ में आ पाती है
खबर कैसी भी हो माहौल तो वही बनाती है ।
चित्र साभार: www.pinterest.com