कोशिश करते रहिये
कहने की सच
बात अलग है
कहने भर से ही बस काम नहीं हो जाएगा
जो कहा गया है उसको
किसी हजूर के तराजू में तोला भी जाएगा
बांट लिखने वाले के होंगे भी नहीं
कोर्ट कचहरी की अंधी मूर्ती से भी
काम नहीं चल पायेगा
आप से बस
हमेशा जोर लगा कर पूछा जाएगा
आप क्या सोच रहे हो
आपकी सोच को
इस तरह
सार्वजनिक किया जाएगा
सब शामिल हैं
इस खेल में घर से लेकर मैदान तक
बल्ला आपको दिए बिना
आपसे क्रिकेट खेलने को कहा जाएगा
बातें करिए बातों मैं कहीं भी आपको
आयकर लगा नजर नहीं आयेगा
जो जितना लंबा फेंकेगा
सोने का मैडल उसी के हाथ नजर आयेगा
प्रतिस्पर्धा कहीं है ही नहीं
मुकाबला करने आने वाले की
मुट्ठी गरम कर उसे
गीता का ज्ञान दिया जाएगा
एक ही चेहरे के साथ जीने वाले को
नरक ज्ञान की आभासी दुनियाँ
से भटका कर स्वर्गलोक में
होने का आभास
बातों से ही दे दिया जाएगा
बातें करिए बातें बोइये बातें खेलिए
करना किसी को नहीं है कुछ कहीं
‘उलूक’ तू खुद सोच ले
अपने दिन का सपना
तेरा रात का बकबकाना ही कहीं
तेरा फांसी का फंदा
तेरे लिए तो नहीं एक बन जाएगा ?
चित्र साभार : https://navbharattimes.indiatimes.com/
क्या होगा,क्या नहीं ,आयेगा,जायेगा बनेगा या बिगड़ जायेगा,
जवाब देंहटाएंकल्पनाओं के घोड़े दौड़ाते हुए विचार लगाम कैसे लगायेगा...।
संभावनाओं पर चिंतित लेखनी विचारणीय है..।
प्रणाम सर
सादर
---
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार २९ दिसम्बर २०२३ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
अति उत्तम सृजन जो बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करता है।
जवाब देंहटाएं‘उलूक’ तू खुद सोच ले
जवाब देंहटाएंअपने दिन का सपना
तेरा रात का बकबकाना ही कहीं
तेरा फांसी का फंदा
तेरे लिए तो नहीं एक बन जाएगा ?
होता अक्सर यही है........हमेशा की तरह सोचने पर मजबूर करती रचना,सादर नमन सर
बातें करिए बातों मैं कहीं भी आपको
जवाब देंहटाएंआयकर लगा नजर नहीं आयेगा
जो जितना लंबा फेंकेगा
सोने का मैडल उसी के हाथ नजर आयेगा
प्रतिस्पर्धा कहीं है ही नहीं
मुकाबला करने आने वाले की
मुट्ठी गरम कर उसे
गीता का ज्ञान दिया जाएगा
बहुत सुन्दर पंक्तियाँ 🙏
बातें करिए बातों मैं कहीं भी आपको
जवाब देंहटाएंआयकर लगा नजर नहीं आयेगा
जो जितना लंबा फेंकेगा
सोने का मैडल उसी के हाथ नजर आयेगा
वाह!!!!
बिल्कुल सही कहा आपने आ. जोशी जी ! करो मत बस कहो...बोल लो बोल तो टैक्स फ्री हैं ।जो जितना बोला कुर्सी उसी की ....
प्रतिस्पर्धा कहीं है ही नहीं
मुकाबला करने आने वाले की
मुट्ठी गरम कर उसे
गीता का ज्ञान दिया जाएगा
बस फिर एकछत्र राज....
वाह!!!
एकदम खरी -खरी
लाजवाब👌👌🙏🙏
कड़वी मगर सत्य कथन
जवाब देंहटाएं