हैं
दो चार
वो भी
कोई इधर
कोई उधर
कोई
कहीं दूर
कोई
कहीं
उस पार
सोचते हुऐ
होने की
आर पार
लिये
हाथ में
लिखने
का
कुछ
सोच कर
एक
हथियार
जैसे
हवा
को
काटती हुई
जंक लगी
सदियों पुरानी
शिवाजी
या
उसी तरह के
किसी
जाँबाज की
एक
तलवार
सभी
की
सोच में
तस्वीर
सूरज
और
रोशनी
उसकी
शरमाती
हुई सी
नयी नवेली सी
नहीं
बल्कि
झाँसी की रानी
की सी
तीखी
करने
वाली
हर मार पर
पलट वार
देखते
जानते हुऐ
अपने आस पास
अन्धेरे में
अन्धेरा
बेचने वाले
सौदागरों
की सेना
और
उसके
सरदार
खींचते हुऐ
लटकते हुऐ
सूरज पर
ठान कर
ना होने देंगे
उजाला
बरबाद
कर देंगे
लालटेन
की भी
सोच रखने वाले
कीड़े
दो चार
कुछ उदार
किसे
समझायें
किसे बतायें
किसने सुननी है
नंगे
घोषित कर दिये गये हों
शरीफों के द्वारा
जब हर गली
शहर पर
एक नहीं कई हजार
डिग्रियाँ
लेने के लिये
लगे हुऐ बच्चे
कोमल
पढ़े लिखे
कहलायेंगे
होनहार
उस से
पहले
खतना
कर दिये
जाने की
उनकी
सोच से
बेखबर
तितलियाँ
बना कर
उड़ाने का है
कई
शरीफों का
कारोबार
पहचान
किस की
क्या है
सब को पता है
बहुत कुछ
हिम्मत
नहीं है
कहने की
सच
मगर
बेच रहा है
दुकानदार भी
सुबह का अखबार
‘उलूक’
हैं
कई बेवकूफ
मेंढक
कूदते
रहते हैं
तेरी तरह के
अपने अपने
कूओं में
तुझे
क्या करना है
उनसे
तू कूद
अपनी लम्बाई
चार फिट की
अपनी
सोच के
हिसाब से
किसे पड़ी है
आज
अगर
बन जाता है
एक
कुआँ
मेढकों का स्वर्ग
और
स्वर्गवासी
हो लेने के अवसर
तलाशते दिखें
हर तरफ
मेंढक हजार।
चित्र साभार: https://www.gettyimages.in/
दो चार
वो भी
कोई इधर
कोई उधर
कोई
कहीं दूर
कोई
कहीं
उस पार
सोचते हुऐ
होने की
आर पार
लिये
हाथ में
लिखने
का
कुछ
सोच कर
एक
हथियार
जैसे
हवा
को
काटती हुई
जंक लगी
सदियों पुरानी
शिवाजी
या
उसी तरह के
किसी
जाँबाज की
एक
तलवार
सभी
की
सोच में
तस्वीर
सूरज
और
रोशनी
उसकी
शरमाती
हुई सी
नयी नवेली सी
नहीं
बल्कि
झाँसी की रानी
की सी
तीखी
करने
वाली
हर मार पर
पलट वार
देखते
जानते हुऐ
अपने आस पास
अन्धेरे में
अन्धेरा
बेचने वाले
सौदागरों
की सेना
और
उसके
सरदार
खींचते हुऐ
लटकते हुऐ
सूरज पर
ठान कर
ना होने देंगे
उजाला
बरबाद
कर देंगे
लालटेन
की भी
सोच रखने वाले
कीड़े
दो चार
कुछ उदार
किसे
समझायें
किसे बतायें
किसने सुननी है
नंगे
घोषित कर दिये गये हों
शरीफों के द्वारा
जब हर गली
शहर पर
एक नहीं कई हजार
डिग्रियाँ
लेने के लिये
लगे हुऐ बच्चे
कोमल
पढ़े लिखे
कहलायेंगे
होनहार
उस से
पहले
खतना
कर दिये
जाने की
उनकी
सोच से
बेखबर
तितलियाँ
बना कर
उड़ाने का है
कई
शरीफों का
कारोबार
पहचान
किस की
क्या है
सब को पता है
बहुत कुछ
हिम्मत
नहीं है
कहने की
सच
मगर
बेच रहा है
दुकानदार भी
सुबह का अखबार
‘उलूक’
हैं
कई बेवकूफ
मेंढक
कूदते
रहते हैं
तेरी तरह के
अपने अपने
कूओं में
तुझे
क्या करना है
उनसे
तू कूद
अपनी लम्बाई
चार फिट की
अपनी
सोच के
हिसाब से
किसे पड़ी है
आज
अगर
बन जाता है
एक
कुआँ
मेढकों का स्वर्ग
और
स्वर्गवासी
हो लेने के अवसर
तलाशते दिखें
हर तरफ
मेंढक हजार।
चित्र साभार: https://www.gettyimages.in/