चिढ़ लग जाती है
जब कोई कहता है स्पाइनलेस फैलो
जब कोई कहता है स्पाइनलेस फैलो
लेकिन सच यही है
मुझे खुद पता नहीं है
मेरी रीढ़ की हड्डी कहाँ है
मेरी रीढ़ की हड्डी कहाँ है
अब वो सामने तो
होती नहीं है
होती नहीं है
पीछे होती है दिखती भी नहीं है
लेकिन
मुझे पता है मैं स्पाइनलैस हूँ
मुझे पता है मैं स्पाइनलैस हूँ
इसको स्वीकार भी करता हूँ
लोगों की रीढ़ की हड्डी
बहुत ही मजबूत होती है
बहुत ही मजबूत होती है
उनको नहीं दिखती है
मगर दूसरे को तो दिखती है
मगर दूसरे को तो दिखती है
बहुत मजबूत होते हैं लोग
सब की बात समझ जाते हैं
सब की बात समझ जाते हैं
उनको मालूम होता है
कौन लोग उनके होते हैं
कौन लोग उनके होते हैं
और कौन खाली आ कर के
बेकार की बाते बनाते हैं
बेकार की बाते बनाते हैं
मजबूत रीढ़ की हड्डी वाले लोग
कहीं ना कहीं
एक दूसरे के साथ जरूर पाये जाते हैं
एक दूसरे के साथ जरूर पाये जाते हैं
स्पाईनलैस नहीं होते हैं
इसलिये एक दूसरे का साथ निभाते हैं
दूसरी तरफ
स्पाइन्लैस फैलोस होते हैं
स्पाइन्लैस फैलोस होते हैं
उनसे अपनी हड्डी संभाली नहीं जाती है
दूसरे की हड्डी को संभालने के लिये
पता नहीं क्यों चले जाते हैं
पता नहीं क्यों चले जाते हैं
पर ये तो पक्का है
दो ही तरह के लोग पाये जाते हैं
दो ही तरह के लोग पाये जाते हैं
एक रीढ़ की हड्डी वाले
और
एक मेरे जैसे
जो स्पाइनलैस कहलाते हैं
जो स्पाइनलैस कहलाते हैं
रीढ़ की मजबूत हड्डी वाले को पता होता है
उसके सामने जो खड़ा होता है
वो उसी का जैसा ही होता है
इसलिये उसका साथ देने में
उसको कुछ खतरा कहीं नहीं होता है
उसको कुछ खतरा कहीं नहीं होता है
इसलिये इस तरह के लोग
कहीं ना कहीं साथ दिखाई दे जाते हैं
कहीं ना कहीं साथ दिखाई दे जाते हैं
अब एक स्पाइनलैस
क्या कर सकता है
क्या कर सकता है
जब स्पाइनलैस के साथ
स्पाइनलैस ही नहीं आते हैं
स्पाइनलैस ही नहीं आते हैं
सारे एक तरफ ही खडे़ होते जाते हैं
मिल बैठ कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं
इसी लिये इस देश में
सारे रीढ़ की हड्डी वाले लोग
सारे रीढ़ की हड्डी वाले लोग
कहीं ना कहीं
किसी कुर्सी में बैठे हुऎ नजर आते हैं
किसी कुर्सी में बैठे हुऎ नजर आते हैं
एक दूसरे की मदद करते हैं
किसी की मदद नहीं चाहते हैं
बिना रीढ़ की हड्डी के लोग
कहीं लिख रहे होते हैं
कहीं लिख रहे होते हैं
ज्यादातर अकेले ही पाये जाते हैं |
चित्र साभार: https://www.clipartkey.com/