उलूक टाइम्स: मूल्याँकन का मूल्याँकन

शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

मूल्याँकन का मूल्याँकन

दो सप्ताह से व्यस्त
नजर आ रहे थे
प्रोफेसर साहब
मूल्याँकन केन्द्र पर
बहुत दूर से आया हूँ
सबको बता रहे थे
कर्मचारी उनके बहुत ही
कायल होते जा रहे थे
कापियों के बंडल के बंडल
मिनटों में निपटा रहे थे
जाने के दिन जब
अपना पारिश्रमिक बिल
बनाने जा ही रहे थे
पचास हजार की
जाँच चुके हैं अब तक
सोच सोच कर खुश
हुऎ जा रहे थे
पर कुछ कुछ परेशान
सा भी नजर आ रहे थे
पूछने पर बता रहे थे
कि देख ही नहीं पा रहे थे
एक देखने वाले चश्में की
जरूरत है बता रहे थे
मूल्याँकन केन्द्र के प्रभारी
अपना सिर खुजला रहे थे
प्रोफेसर साहब को अपनी राय
फालतू में दिये जा रहे थे
अपना चश्मा वो गेस्ट हाउस
जाकर क्यों नहीं ले आ रहे थे
भोली सी सूरत बना के
प्रोफेसर साहब बता रहे थे
अपना चश्मा वो तो पहले ही
अपने घर पर ही भूल कर
यहाँ पर आ रहे थे
मूल्याँकन केन्द्र प्रभारी
अपने चपरासी से
एक गिलास पानी ले आ
कह कर रोने जैसा मुँह
पता नहीं क्यों बना रहे थे !

20 टिप्‍पणियां:

  1. चश्में का चक्कर गजब, अजब कापियां जाँच |
    चश्मा जाँचेगा नहीं, टेढा आँगन नाच |
    टेढा आँगन नाच, कहीं पर मुर्गी अंडा |
    देता नम्बर सौ, कहीं पर खींचे डंडा |
    अटकी जब पेमेंट, लगें भरी सब रश्में |
    बिन चश्मे हैरान, बहाते पानी चश्में ||

    जवाब देंहटाएं
  2. सुशील जी ,आगे की कुछ और सुनाईये,एक भाई कहीं कापी जाचने गए थे ,दो दिन बाद उन्हें पता चला की जिन कापिओं को वो जाँच चुके है वो उनके विषय की है हीं नहीं ,दक्षिणा भी मस्त मिल गई और गुरूजी की तो .........

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..!
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज रविवार (14-10-2012) के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ तो चारपाई पे बैठ जांचते हैं कापियां ,

    हवा में उछालते हैं एक बंडल कापियां ,

    जो चारपाई पे आ जाएँ ,वो पास .

    जो रह जाएं वह फेल .

    कोर्पोरेट सेकटर में वक्त का देखो खेल ,

    स्पोट इवेल्युएशन बे -मेल

    जवाब देंहटाएं
  5. सुशील सर बेहद सुन्दर रचना रची है बधाई हो बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह: बहुत सटीक और सुन्दर रचना..सु्शील जी..

    जवाब देंहटाएं

  7. इटली का दामाद बना भारत का जीजा ......पूरी कीजिए हुज़ूर .अपेक्षा है बाबू आपसे .

    विचार कणिकाएं भी .क्षणिकाएं भी .कुछ भी में इसे ढालिए

    जवाब देंहटाएं
  8. भाई साहब आपकी द्रुत टिपण्णी के लिए आभार .

    जवाब देंहटाएं
  9. भारी भरकम मूल्यांकन ...
    बधाई आपको !

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (01-11-2014) को "!! शत्-शत् नमन !!" (चर्चा मंच-1784) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच के सभी पाठकों को
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  11. 'मूल्याँकन का मूल्याँकन' अपने अतिरेक में यह एक आंशिक किन्तु भयावह सच्चाई है............

    जवाब देंहटाएं