कल्पना की उड़ान
कब कहाँ को कर
जाये प्रस्थान
रोकना भी उसे
आसान नहीं
हो पाता है
अब कुछ अजीब
सा आ ही जाये
दिमाग के पर्दे में
बनी फिल्म को देखना
लाजमी हो जाता है
क्या किया जाये
उस समय जब
एक बैल सामने
से आता हुआ
नजर आता है
बैल का बैल होना
उसके हल को
अपने कंधों पर ढोना
खेत का किसी के
पास भी ना होना
सबके समझ में
ये सब आ जाता है
हर बैल लेकिन
अपने बैल के लिये
एक खेत की सीमा
जरूर बनाता है
उसे भी होना ही
पड़ता है किसी
का एक बैल कभी
अपने बैल को देखते
ही लेकिन यही
वो भूल जाता है
ऊपर से नीचे तक
बैल के बैल का बैल
पर बैल हूँ एक मैं
कोई भी स्वीकार
नहीं ये कर पाता है
हरेक की इच्छा
होती है बहुत तीव्र
हर कोई एक ऎसा
बैल अपने लिये
हमेशा चाहता है
जिसके कटे हुऎ
हो सींग दोनो
हौ हौ करते ही
इशारा जिसके
समझ में आता है
बैल इस तरह
एक साम्राज्य
बैलों का बना
भी ले जाता है
लेकिन बैल तो
बैल होते हैं
गलती से कभी
उतर गया हल
कंधे से थोड़ी
देर के लिये
हर बैल उजाड़
लेकिन चला ही
जाना चाहता है ।
कब कहाँ को कर
जाये प्रस्थान
रोकना भी उसे
आसान नहीं
हो पाता है
अब कुछ अजीब
सा आ ही जाये
दिमाग के पर्दे में
बनी फिल्म को देखना
लाजमी हो जाता है
क्या किया जाये
उस समय जब
एक बैल सामने
से आता हुआ
नजर आता है
बैल का बैल होना
उसके हल को
अपने कंधों पर ढोना
खेत का किसी के
पास भी ना होना
सबके समझ में
ये सब आ जाता है
हर बैल लेकिन
अपने बैल के लिये
एक खेत की सीमा
जरूर बनाता है
उसे भी होना ही
पड़ता है किसी
का एक बैल कभी
अपने बैल को देखते
ही लेकिन यही
वो भूल जाता है
ऊपर से नीचे तक
बैल के बैल का बैल
पर बैल हूँ एक मैं
कोई भी स्वीकार
नहीं ये कर पाता है
हरेक की इच्छा
होती है बहुत तीव्र
हर कोई एक ऎसा
बैल अपने लिये
हमेशा चाहता है
जिसके कटे हुऎ
हो सींग दोनो
हौ हौ करते ही
इशारा जिसके
समझ में आता है
बैल इस तरह
एक साम्राज्य
बैलों का बना
भी ले जाता है
लेकिन बैल तो
बैल होते हैं
गलती से कभी
उतर गया हल
कंधे से थोड़ी
देर के लिये
हर बैल उजाड़
लेकिन चला ही
जाना चाहता है ।
दो बैलों की जोड़ियाँ, जोत रही हैं खेत |
जवाब देंहटाएंएक बैल पाला हुआ, दो हैं कृषक समेत ||
बढ़िया है भाई जी-
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 18/07/2013 के चर्चा मंच पर है
जवाब देंहटाएंकृपया पधारें
धन्यववाद
आपकी यह पोस्ट आज के (१७ जुलाई, २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - आफिसर निर्मलजीत सिंह शेखो को श्रद्धांजलि पर प्रस्तुत की जा रही है | बधाई
जवाब देंहटाएंसुंदर भाव...
जवाब देंहटाएंएक नजर इधर भी...
यही तोसंसार है...
बहुत बढ़िया..
जवाब देंहटाएंसुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंकभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
http://saxenamadanmohan.blogspot.in/