पालतू
भेड़ों की
भीड़ को
अनुशाशित
करने के
लिये ही
पाले
जाते हैं
कुत्ते
भेड़ों को
घेर कर
बाड़े तक
पहुँचाने में
माहिर
हो जाने से
निश्चिंत
हो जाते हैं
भेड़ों के
मालिक
कुत्तों के
हाव भाव
और चाल
से ही रास्ता
बदलना
सीख लेती
हैं भेड़े
मालिक
बहुत सारी
भेड़ों को
इशारा करने
से अच्छा
समझते हैं
कुत्तों को
समझा लेना
भेड़ों
को भी
कुत्तों से
डर नहीं
लगता है
जानती हैं
डर के आगे ही
जीत होती है
भेड़ों को
घेर कर
बाड़े तक
पहुँचाने का
इनाम
कुछ
माँस के टुकड़े
कुत्ते
भेड़ों के
सामने से
ही नोचते हैं
भेड़े
ना तो खाती हैं
ना ही माँस
पसँद करती हैं
पर
उनको
कुत्तों को
माँस नोचता
देखने की
आदत
जरूर हो
जाती है
रोज
होने वाले
दर्द की
आदत
हो जाने
के बाद
दवा की
जरूरत
महसूस
नहीं होती है ।
भेड़ों की
भीड़ को
अनुशाशित
करने के
लिये ही
पाले
जाते हैं
कुत्ते
भेड़ों को
घेर कर
बाड़े तक
पहुँचाने में
माहिर
हो जाने से
निश्चिंत
हो जाते हैं
भेड़ों के
मालिक
कुत्तों के
हाव भाव
और चाल
से ही रास्ता
बदलना
सीख लेती
हैं भेड़े
मालिक
बहुत सारी
भेड़ों को
इशारा करने
से अच्छा
समझते हैं
कुत्तों को
समझा लेना
भेड़ों
को भी
कुत्तों से
डर नहीं
लगता है
जानती हैं
डर के आगे ही
जीत होती है
भेड़ों को
घेर कर
बाड़े तक
पहुँचाने का
इनाम
कुछ
माँस के टुकड़े
कुत्ते
भेड़ों के
सामने से
ही नोचते हैं
भेड़े
ना तो खाती हैं
ना ही माँस
पसँद करती हैं
पर
उनको
कुत्तों को
माँस नोचता
देखने की
आदत
जरूर हो
जाती है
रोज
होने वाले
दर्द की
आदत
हो जाने
के बाद
दवा की
जरूरत
महसूस
नहीं होती है ।
बढ़िया लेखन सर ! धन्यवाद ! :)
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
आभार आशीष ।
हटाएं