उलूक टाइम्स: वकील साहब काश होते आज

शनिवार, 26 मई 2012

वकील साहब काश होते आज

मेरे शहर अल्मोड़ा की लाला बाजार
ऎतिहासिक शहर बुद्धिजीवियों की बेतहाशा भरमार
बाजार में लगा ब्लैक बोर्ड पुराना
नोटिस बोर्ड की तरह जाता है अभी तक भी जाना

छोटा शहर था
हर कोई शाम को बाजार घूमने जरूर आया करता था
लोहे के शेर से मिलन चौक तक
कुछ चक्कर जरूर लगाया करता था
शहर का आदमी
कहीं ना कहीं दिख ही जाता था
शहर की गतिविधियाँ
यहीं आकर पता कर ले जाता था

मेरे शहर में मौजूद थे एक वकील साहब
वकालत करने वो कहीं भी नहीं जाते थे
हैट टाई लौंग कोट रोज पहन कर
बाजार में चक्कर लगाते चले जाते थे
बोलने में तूफान मेल भी साथ साथ दौड़ाते थे
लकडी़ की छड़ी भी अपने हाथ में लेके आते थे

कमप्यूटर उस समय नहीं था
कुछ ना कुछ बिना नागा
ब्लैक बोर्ड पर चौक से लिख ही जाते थे

उस समय हमारी समझ में उनका लिखा
कुछ भी नहीं आता था
पर लिखते गजब का थे
उस समय के बुजुर्ग लोग हमें बताते थे
बच्चे उनको पागल कह कर चिढ़ाते थे

आज वकील साहब ना जाने क्यों याद आ रहे हैं
भविष्य की कुछ टिप्पणियां दिमाग में आज ला रहे हैं
मास्टर साहब एक कमप्यूटर पर रोज आया करते थे
कुछ ना कुछ स्टेटस पर लिख ही जाया करते थे।

3 टिप्‍पणियां: