चीनी के
बारे में
सबसे
कड़वी
बात
दैनिक
हिन्दुस्तान
में छपी
एक खबर
ने हमें
बतायी
है आज
"ज्यादा
चीनी
का सेवन
बनाता है
बेवकूफ़"
बात वैसे
लग रही
है बहुत
ही खूब
इस बात
को हम
कब से
रहे थे
अपने ही
घर में सूंघ
श्रीमती जी
बहुत दिनों
से हमें
चाय
बिना चीनी
के पिलाये
जा रही थी
ये बात
मेरी समझ
में बिल्कुल
भी नहीं
आ रही थी
इसके
खिलाफ
मेरा
परम मित्र
मुझे
भड़का
रहा था
अपने
घर मेंं
एक कप
चाय में
दो चम्मच
चीनी
डाल कर
पिला
रहा था
श्रीमती जी
को कभी
महसूस
मैं फिर
भी नहीं
करा पाया
चीनी कम
खाने से
मेरी
बेवकूफी
में कुछ
अंतर
भी आया
ये समाचार
पत्र भी
अजीब
अजीब
समाचार
छाप के
ले आते हैं
किसी
दिन
चीनी
तो
किसी
दिन
नमक
खाने से
परहेज
करवाते हैंं
घूस
खाने
वाला
बनता है
या
बनाता है
बेवकूफ
नहीं बता
पाते हैं
चीनी
नमक
जैसी चीज
खाने वाले
के पीछे
ही पड़
जाते हैं
देखिये
किस तरह
बेवकूफ
बना ले
जाते हैं।
बारे में
सबसे
कड़वी
बात
दैनिक
हिन्दुस्तान
में छपी
एक खबर
ने हमें
बतायी
है आज
"ज्यादा
चीनी
का सेवन
बनाता है
बेवकूफ़"
बात वैसे
लग रही
है बहुत
ही खूब
इस बात
को हम
कब से
रहे थे
अपने ही
घर में सूंघ
श्रीमती जी
बहुत दिनों
से हमें
चाय
बिना चीनी
के पिलाये
जा रही थी
ये बात
मेरी समझ
में बिल्कुल
भी नहीं
आ रही थी
इसके
खिलाफ
मेरा
परम मित्र
मुझे
भड़का
रहा था
अपने
घर मेंं
एक कप
चाय में
दो चम्मच
चीनी
डाल कर
पिला
रहा था
श्रीमती जी
को कभी
महसूस
मैं फिर
भी नहीं
करा पाया
चीनी कम
खाने से
मेरी
बेवकूफी
में कुछ
अंतर
भी आया
ये समाचार
पत्र भी
अजीब
अजीब
समाचार
छाप के
ले आते हैं
किसी
दिन
चीनी
तो
किसी
दिन
नमक
खाने से
परहेज
करवाते हैंं
घूस
खाने
वाला
बनता है
या
बनाता है
बेवकूफ
नहीं बता
पाते हैं
चीनी
नमक
जैसी चीज
खाने वाले
के पीछे
ही पड़
जाते हैं
देखिये
किस तरह
बेवकूफ
बना ले
जाते हैं।
नमक खाय के भी करें, लुच्चे हमें हलाल ।
जवाब देंहटाएंघूस खाय के ख़ास-जन, खूब बजावें गाल ।
खूब बजावें गाल, चाल टेढ़ी ही चलते।
आम रसीले चूस, भद्र जनता को छलते ।
कडुआहट भरपूर, भरें जीवन में भैया ।
चीनी कडुवी होय, कहाँ अब प्रेम सेवइयां ।।
आमंत्रित सादर करे, मित्रों चर्चा मंच |
जवाब देंहटाएंकरे निवेदन आपसे, समय दीजिये रंच ||
--
शुक्रवारीय चर्चा मंच |
बहुत बढ़िया...!
जवाब देंहटाएंहमने तो चीनी त्याग दी है!