उलूक टाइम्स: लोटा
लोटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लोटा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 9 जून 2014

दुनियाँ है रंग अपने ही दिखाती है

भैंस के बराबर
काले अक्षरों को
रोज चरागाह पर
चराने की आदत
किसी को हो जाना
एक अच्छी बात है
अक्षरों के साथ
खेलते खेलते
घास की तरह
उनको उगाना
शुरु हो जाना
बहुत बुरी बात है
बिना एक सोच के
खाली लोटे जैसे
दिमाग में शायद
हवा भी रहना
नहीं चाहती है
ऐसे में ही सोच
खाली में से
खाली खाली ही
कुछ बाहर निकाल
कर ले आती है
उसी तरह से जैसे
किसी कलाकार की
कूँची किसी एक को
एक छोटा सा झाड़ू
जैसा नजर आती है
साफ जगह होने से
कुछ नहीं होता है
झाड़ने की आदत
से मजबूर सफाई
को तक बुहारना
शुरु हो जाती है
बहुत कुछ होता है
आसपास के लोगों
के दिमाग में
और हाथ में भी
पर मंद बुद्धी का
क्या किया जाये
वो अपनी बेवकूफियों
के हीरों के सिवाय
कुछ भी देखना
नहीं चाहती है
और क्या किया जाये
‘उलूक’ तेरी इस
फितरत का जो
सोती भी है
सपने भी देखती है
नींद में होने के
बावजूद आँखे
पूरी की पूरी खुली
नजर भी आती हैं ।

मंगलवार, 12 मार्च 2013

कृपया लोटे ही इसे पढे़ं


बिन पैंदी के लोटों के बीच 
बहुत बार लुढ़कते लुढ़कते भी कुछ नहीं सीख पाता हूँ 

लोटों के बीच रहकर भी
क्यों नहीं लोटों की तरह व्यवहार कर पाता हूँ 

सामने सामने जब बहुत से लोटों को 
एक लोटे के लिये
लोटों के चारों ओर लुढ़कता हुआ देखता जाता हूँ 

वैसे समझता भी हूँ 
पैंदी का ना होना वाकई में कई बार 
खुदा की नैमत हो जाती है 

लुढ़कते हुऎ लोटों द्वारा लुढ़कते लुढ़कते 
कहाँ जा कर किन लोटों को कब 
कौन सी टोपी पहना दी जाती है 

ये बात लोटों के समझ में नहीं कभी आ पाती है 
लोटों में से एक अन्धे लोटे के लिये रेवड़ी बन के बहार ले आती है 

लोटों की और भी बहुत सी लोटागिरी 
कायल कर घायल कर ले जाती है 
जब कहानी कभी गलती से समझ में आ जाती है 

बहुत दिन से लोटा 
लोटा एक जी के चारों और लुढ़कने का 
कार्यक्रम चला रहा था 
सारे लोटों को नजर ये सब साफ साफ आ रहा था 

उधर लोटा दो
अपनी पोटली कहीं खोल बाट आ रहा था 
अपनी दुकान के प्याज का
भाव चढ़ गया करके अखबार में रोज छपवा रहा था 

तुरंत ही लोटा अपना लुढ़कना 
साम्यावस्था बनाने की तरफ झुका रहा था 

सीन बदलने में समय ही नहीं लगता है 
ये बाकी लोटों का
लोटे की ओर लोटे के पीछे लुढ़कता हुआ चला जाना 
साफ साफ दिखा रहा था 

'उलूक'
बहुत से अच्छे भले लोग 
जो हमेशा हमारे लोटा हो जाने पर आँख दिखा रहे थे 
इन लुढ़कते हुऎ लोटों के बीच में कब लोटे हो जा रहे थे 

उनकी सोच भी लोटा सोच है करके
जबकि कहीं नहीं दिखाना चाह रहे थे 

पता नहीं क्या मजबूरी उनकी हो जा रही थी 
जो लोटे के लिये लोटे के साथ लोटों की भीड़ में 
ताली बजाने वाला एक लोटा हो कर रह जा रहे थे । 

चित्र साभार: https://www.redbubble.com/

रविवार, 22 जुलाई 2012

लोटा प्रतियोगिता

नीचे लिखे
लम्बे को
सब से छोटा
बनायेगा जो
प्रतियोगिता
में भाग लेगा
सब से बड़ा
लोटा भी
इनाम में ले
जायेगा वो ।


अजीब सा
महसूस होता है
अजीब अजीब
तरह के लोग
अजीब तरह से
पेश आते हैं
अजीब अजीब
सी बातें
पता नहीं
कैसे कैसे
अजीब अजीब
तरीकों से
सामने आ आ
कर गुनगुनाते हैं
अब एक
अजीब सी
शख्सियत
सामने आये
अजीब तरह
की हरकतें करे
और आशा करे
सामने वाला
मुस्कुराये
अजीब होने पर भी
किसी को कुछ भी
अजीब सा
ना लग पाये
ऎसे बहुत से
अजीब लोग
अजीब तरह
से रोज ही
तो टकराते हैं
अजीब लोगों को
कुछ हो या ना हों
हम भी तो सारा
अजीब पी जाते है
वैसे अजीब हो जाना
या अजीब सा कुछ
कर जाना ही
तो ज्यादा से
ज्यादा शोहरत
दिला जाता है
देख लीजिये
दुनिया की
सबसे अजीब
चीजों को ही
सातवें आश्चर्य की
सूची में शामिल
किया जाता है
इसलिये समय रहते
कोशिश करने में
क्या जाता है
अगर कोई अजीब
ना होते हुऎ भी
अजीब हो
जाना चाहता है
इसलिये खोजिये
अपने में भी
कुछ भी
अजीब अगर
आपको नजर
आता है
क्या पता उस
अजीब का होना
आपको भी
दुनिया का
सबसे अजीब
चीज बना
जाता है।