कभी
लगता है
बात
बहुत लम्बी
हो जाती है
क्यों नहीं
हाईकू
या हाईगा
के द्वारा
कही जाती है
घटना
का घटना
लम्बा
हो जाता है
नायक
नायिका
खलनायक
भी उसमें
आ जाता है
उसको
पूरा बताने
के लिये
पहले खुद
समझा जाता है
जब
लगता है
आ गई
समझ में
कागज
कलम दवात
काम में आता है
सबसे
मुश्किल काम
अगले को
समझाना
हो जाता है
कहानी
तो लिखते
लिखते
रेल की
पटरी में
दौड़ती
चली जाती है
ज्यादा
हो गयी
तो हवाई
जहाज भी
हो जाती है
समझ
में तो
अपने जैसे
दो चार
के ही
आ पाती है
उस समय
निराशा
अगर
हो जाती है
तुलसीदास जी
की बहुत
याद आती है
समस्या
तुरंत हल
हो जाती है
उनकी
लिखी हुई
कहानी
भी तो
बहुत लम्बी
चली जाती है
आज नहीं
सालों पूर्व
लिखी जाती है
अभी तक
जिन्दा भी
नजर आती है
उस किताब
को भी
बहुत कम
लोग पढ़
पाते है
पढ़ भी
लेते है
कुछ लोग
पर
समझ
फिर भी
कहाँ पाते हैं ।
लगता है
बात
बहुत लम्बी
हो जाती है
क्यों नहीं
हाईकू
या हाईगा
के द्वारा
कही जाती है
घटना
का घटना
लम्बा
हो जाता है
नायक
नायिका
खलनायक
भी उसमें
आ जाता है
उसको
पूरा बताने
के लिये
पहले खुद
समझा जाता है
जब
लगता है
आ गई
समझ में
कागज
कलम दवात
काम में आता है
सबसे
मुश्किल काम
अगले को
समझाना
हो जाता है
कहानी
तो लिखते
लिखते
रेल की
पटरी में
दौड़ती
चली जाती है
ज्यादा
हो गयी
तो हवाई
जहाज भी
हो जाती है
समझ
में तो
अपने जैसे
दो चार
के ही
आ पाती है
उस समय
निराशा
अगर
हो जाती है
तुलसीदास जी
की बहुत
याद आती है
समस्या
तुरंत हल
हो जाती है
उनकी
लिखी हुई
कहानी
भी तो
बहुत लम्बी
चली जाती है
आज नहीं
सालों पूर्व
लिखी जाती है
अभी तक
जिन्दा भी
नजर आती है
उस किताब
को भी
बहुत कम
लोग पढ़
पाते है
पढ़ भी
लेते है
कुछ लोग
पर
समझ
फिर भी
कहाँ पाते हैं ।