उलूक टाइम्स: निखालिस बचत

रविवार, 15 अप्रैल 2012

निखालिस बचत

सुनिये जी
कमप्यूटर
कालेज से लाये
आप को
जमाना हो गया

बदल के
दूसरा ला दीजिये
अब ये
पुराना हो गया

फ्रिज भी लाये
दस साल
से ज्यादा हो गये

नये माडल
मार्केट में आने
क्या बंद हो गये

शोध का क्षेत्र
ग्रीन कैमिस्ट्री
अब करवा लीजिये

कुछ नये
माइक्रोवेव ओवन
ही मंगवा लीजिये

गैस में
खाना पकाने पर
सिलैण्डर
लैब का मंगवाना
पड़ता है

खाली खाली
चपरासी से
काम करवाना
पड़ता है

रजिस्टर
कागज पेंसिल
भी नहीं लाये
आप कब से

कापियाँ
बच्चे से स्कूल में
लाने को कह रहे हैं तब से

इंटरनेट
कनेक्शन सुना है
सारे विभागों में
लगाये जा रहे हैं

डाउनलोडिंग
के पैसे भी
खाली खाली
सायबर कैफे में
बरबाद जा रहे हैं

प्राथमिक
शिक्षा वाले
कितने
समझदार है

मध्याहन
भोजन का जारी
उनका कारोबार है

उच्च शिक्षा
में भी अगर ये
योजना अगर
आप चलवाते

हम भी
कम से कम
महीने का
राशन बचा पाते ।

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!
    --
    संविधान निर्माता बाबा सहिब भीमराव अम्बेदकर के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-
    आपका-
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. ढर्रा बहुत खराब यह, सोच चढ़े परवान ।
    छोटी मोटी चोरियां, करें नहीं कल्याण ।


    करें नहीं कल्याण, हाथ लंबा कुछ मारो ।
    कालेज में कलेज, व्यर्थ ही भैया जारो ।

    मिला नहीं प्रोजेक्ट, कलेजा कर के कर्रा ।
    लेक्चर का अभ्यास, पकड़ बाबा का ढर्रा ।

    जवाब देंहटाएं