वाणिज्य हो
या कला हो
विज्ञान हो
चित्रकला हो
संगीत हो
या शिक्षा हो
हर जगह पर
दिखता हो
ऎसा भी बहुत
कुछ अब यहाँ
पाया जाता है
‘पर्यावरण’
उनमें से एक है
जो हर जगह
पढ़ाया जाता है
जिसे
पास करना
भी जरूरी
होता है
वरना
परीक्षाफल
में फेल लिख
दिया जाता है
सब ही को
पर्यावरण
आता है
इसलिये
हर कोई
पढ़ा भी
ले जाता है
किताबों से
इसका कोई
मतलब कहीं
नहीं दिखता है
इसलिये
कोई भी हो
पढ़ा हो या
अनपढ़ हो
आसपास
से ही अपने
इतना
कुछ सीख
ले जाता है
कुछ हो पाये
या ना हो पाये
एक पर्यावरणविद
जरूर हो पाता है
पर्यावरण का
भूगोल होता है
पर्यावरण का
इतिहास होता है
पर्यावरण का
शिक्षाशास्त्र होता है
पर्यावरण का
समाजशास्त्र होता है
बिना
राजनीतिशास्त्र के
‘पर्यावरण बिल’
कहीं भी नहीं
पास होता है
पर्यावरणविद
होने के लिये
विज्ञान का ज्ञान
होना ही बस
सबसे बड़ा
अपवाद होता है
हिमालय है
अभी भी
टिका हुआ
उसमें भी
इस सब का
बहुत बड़ा
हाथ होता है
परेशान क्यों
ऎसे में तू
यूँ ही होता है
एक छोटी सी
आपदा आने
से कुछ नहीं
होता है
इतना
सब कुछ जब
पर्यावरण पर
पर्यावरणविद
रोज का रोज
कुछ ना कुछ
चुटकियों में
कह देता है ।
या कला हो
विज्ञान हो
चित्रकला हो
संगीत हो
या शिक्षा हो
हर जगह पर
दिखता हो
ऎसा भी बहुत
कुछ अब यहाँ
पाया जाता है
‘पर्यावरण’
उनमें से एक है
जो हर जगह
पढ़ाया जाता है
जिसे
पास करना
भी जरूरी
होता है
वरना
परीक्षाफल
में फेल लिख
दिया जाता है
सब ही को
पर्यावरण
आता है
इसलिये
हर कोई
पढ़ा भी
ले जाता है
किताबों से
इसका कोई
मतलब कहीं
नहीं दिखता है
इसलिये
कोई भी हो
पढ़ा हो या
अनपढ़ हो
आसपास
से ही अपने
इतना
कुछ सीख
ले जाता है
कुछ हो पाये
या ना हो पाये
एक पर्यावरणविद
जरूर हो पाता है
पर्यावरण का
भूगोल होता है
पर्यावरण का
इतिहास होता है
पर्यावरण का
शिक्षाशास्त्र होता है
पर्यावरण का
समाजशास्त्र होता है
बिना
राजनीतिशास्त्र के
‘पर्यावरण बिल’
कहीं भी नहीं
पास होता है
पर्यावरणविद
होने के लिये
विज्ञान का ज्ञान
होना ही बस
सबसे बड़ा
अपवाद होता है
हिमालय है
अभी भी
टिका हुआ
उसमें भी
इस सब का
बहुत बड़ा
हाथ होता है
परेशान क्यों
ऎसे में तू
यूँ ही होता है
एक छोटी सी
आपदा आने
से कुछ नहीं
होता है
इतना
सब कुछ जब
पर्यावरण पर
पर्यावरणविद
रोज का रोज
कुछ ना कुछ
चुटकियों में
कह देता है ।
बहुत सुन्दर..
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (04-08-2013) के चर्चा मंच 1327 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ
जवाब देंहटाएंनाम की धूम ,असली चीज ग़ायब !
जवाब देंहटाएं