उलूक टाइम्स: बिल्ला
बिल्ला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिल्ला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

इंतज़ार है है मर्यादा पुरुषोत्तम दिखेगा राम नाम सत्य ज़ुबानी ज़ुबानी

 

कुछ बिल्लियाँ बिल्ले की खरीदी 
कुछ बिल्लियाँ खिसियानी
कुछ करेंगी दीवाली 
कुछ नोचेंगी खम्बे याद करेंगी फिर नानी

शातिर बिल्ला लगा हुआ है 
बाँट रहा है जगह जगह चूहेदानी
सभा कर रहा चूहों की 
जा जा कर बिलों में उनके अभिमानी

अब तो लिख दे लिखने वाले कविता उसपर 
ओ उसकी दीवानी
हम भी लिखेंगे कुछ ना कुछ 
कलम पकड़ कर क्यों है छुपानी

जग जाहिर है बिल्ला नहीं पकड़ रहा है चूहे 
चूहे करते हैं बेइमानी
लगी हुई है खरीदी बिल्लियों की फ़ौज 
कर रही है अपनी मनमानी

शब्द कई हैं बिल्ले पर कहने 
एक नहीं सारे हैं गालियों में नहीं गिनानी
खड़े हो जायेंगे सारे सफेदपोश फर्जी 
समझायेंगे कोर्ट कचहरी दीवानी

‘उलूक’ लिख आईना-ए-लेखक 
देख सकें लिखने वाले सच की कहानी
इंतज़ार है 
है मर्यादा पुरुषोत्तम 
दिखेगा राम नाम सत्य ज़ुबानी ज़ुबानी |

चित्र साभार: https://www.yourquote.in/

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

बिल्ला कोई भी लगायेगा आदमी तो हो जायेगा

कितनी
भी बड़ी

तोप

तू
होता होगा


तेरा गोला
चलकर 
भी

फुस्स
हो जायेगा


किसी
भी गलत
मुद्दे को 


 तू
सही
ठहराने
की
मुहिम में
हार जायेगा


कोई भी
तेरे साथ

में नहीं
आ पायेगा


एक ना
एक दिन

लटका
दिया जायेगा


बिना
किसी बात के


मुश्किल
में भी फंसा

कहीं
दिया जायेगा


अपने पत्ते
अगर

नहीं उनको
दिखायेगा


तेरे होने
ना होने से

यहाँ
कुछ नहीं होता


जो भी होता है

माथे पे लिखे हुऎ
बिल्ले से होता है

तेरा होना यहाँ

भाजपा
या काँग्रेस

वाला ही
बता पायेगा


दो में
नहीं होना भी

थोड़ा बहुत
चल जायेगा


तीसरे
फ्रंट से कहीं

तेरा तार
अगर जुड़ा

उन्हें कहीं
दिख जायेगा


मुश्किल
में होने पर

होना कहीं ही
तेरे को
बचा ले जायेगा


एक दिन
तू बचेगा

कभी तू भी
किसी को

बचा कर
निकाल
के
ले आयेगा


कहीं
नहीं होने वाला


अपनी
आवाज से


 बस
कुछ कौऎ


 और
कबूतर ही

उड़ा पायेगा

दल में
नहीं घुस सके


संगठन
से उसके

जा कर भी
अगर
कहीं
जुड़ जायेगा


मुश्किलें
पैदा करना

किसी के लिये भी

तेरे लिये
आसान

बहुत
हो जायेगा


हर कोई

तेरे से

राय फिर
जरूर 
लेने
के लिये आयेगा


चुनाव
के दिनों

को छोड़कर

बाकी
दिनों की

समस्या में

तू

कहाँ है
ये नहीं

देखा जायेगा

तेरे
दर्द के लिये


उधर
वाला भी

अपने झंडे
दिखा 
कर
जलूस बनायेगा


सबके
दिल में

होगा तू
इधर भी

और
उधर भी


तेरा नाम
किसी 
की
जबान पर

कहीं भी
नहीं आयेगा


मेरी
एक पते

की बात
अगर


 तू
मान जायेगा


सोनिया, मोदी,

वृंदा या माया दीदी

में से
किसी की

छाया भी

अगर

कहीं
पा जायेगा


तेरा
अस्तित्व


 उस दिन
उभर 
कर
निखर जायेगा


कौड़ी
का भाव

जो आज है तेरा

करोड़ों
के मोल 
का
हो जायेगा


कुछ
लोगों के

लिये कुछ
करने वालों मे
गिन लिया जायेगा

ये सब
तभी
संभव
हो पायेगा


जब
बिल्ला
कोई एक

माथे पर
आज भी

अपने
लिखवायेगा


ऎसे ही
चलता
रहा

बिना छत्र

छाया के अगर

कौन
तेरा भला

कुछ कर पायेगा

लावारिस
में गिना 

जाता है आज भी

लावारिस
हमेशा

के लिये
हो जायेगा ।

बुधवार, 11 अप्रैल 2012

जयजयकार बिल्लियों की

सौ चूहे भी खा गयी
बिल्ली कबका हज
कर के भी आ गयी
बिल्ली अब
हाजी कहलाती है
बिल्ली अब
चूहे नहीं खाती है
बिल्ली
चूहों को हिंसक होने
के नुकसान बताती है
बिल्ली अब
देशप्रेमी कहलाती है
केन्द्रीय सरकार से
सीधे पैसे ले के आती है
सरकारी कार्यक्रम
हो नहीं पाते हैं
अगर बिल्ली वहाँ
नहीं आती है
बिल्ला भी दांतो का नया
सेट बनवा के लाया है
उसने भी घर पर
मुर्गियों के लिये
एक आश्रम बनवाया है
बीमार मुर्गे मुर्गियों
को रोज दाना खिलाता है
उसके लिये सरकारी
ग्राँट भी लेके आता है
अपने बुड्ढे बुढ़ियों से
बरसों से इसी कारण
नहीं मिल पाता है
बिल्ली और बिल्ले
के बलिदान को देख
मेरी आँखे भर आती हैं
वो दोनो जब गाड़ी
से जा रहे होते हैं
लेट कर प्रणाम करने
की तीव्र इच्छा जाग
ही जाती है ।