बादलों
में भी
हिस्सा
दिखाता है
अपना सावन
अपनी रिमझिम
अपनी बरसात
अपनी
तरह से
चाहता है
खाली पेट
हो तो
दिलाता है
सूखे खेत
की याद
रोटी
पेट में
जाते ही
जरूर
आती है याद
फिर से बरसात
कोई बस
देखना भर
चाहता है
कुछ बूँदे
छाता खोल
ले जाता है
किसी को
भीगना होता है
खुले
आसमान
के नीचे
चला आता है
वो
उसकी
बारिश में
अपनी
बारिश
कहाँ
मिलाता है
सब को
अपनी अपनी
बारिश करना
आता है
कोई
अपने चेहरे
में ही बारिश
दिखाता है
किसी
का बादल
उसके
नयनों में ही
छा जाता है
किसी को
आ जाता है
कलम से
बरसात को
लिख ले जाना
कोई
अपने अंदर
ही बरसात
कर ले जाता है
पानी
कहीं पर
भी नजर
नहीं आता है
और
किसी का पेट
इतना
भर जाता है
कितना
खा गया
पता ही नहीं
चल पाता है
बादल
ऎसे में
गोल घूमना
शुरु हो जाता है
बारिश
का नाम भी
तब अच्छा
नहीं लगता
लेकिन
रोकते रोकते
भी बादल
फट जाता है
पानी
ही पानी
चारों तरफ
हो जाता है
कितने मन
और
कितने सावन
किसके
हिस्से में
कितने बादल
तब
जाके थोड़ा
समझ में
आता है ।
चित्र साभार: https://www.gettyimages.in
में भी
हिस्सा
दिखाता है
अपना सावन
अपनी रिमझिम
अपनी बरसात
अपनी
तरह से
चाहता है
खाली पेट
हो तो
दिलाता है
सूखे खेत
की याद
रोटी
पेट में
जाते ही
जरूर
आती है याद
फिर से बरसात
कोई बस
देखना भर
चाहता है
कुछ बूँदे
छाता खोल
ले जाता है
किसी को
भीगना होता है
खुले
आसमान
के नीचे
चला आता है
वो
उसकी
बारिश में
अपनी
बारिश
कहाँ
मिलाता है
सब को
अपनी अपनी
बारिश करना
आता है
कोई
अपने चेहरे
में ही बारिश
दिखाता है
किसी
का बादल
उसके
नयनों में ही
छा जाता है
किसी को
आ जाता है
कलम से
बरसात को
लिख ले जाना
कोई
अपने अंदर
ही बरसात
कर ले जाता है
पानी
कहीं पर
भी नजर
नहीं आता है
और
किसी का पेट
इतना
भर जाता है
कितना
खा गया
पता ही नहीं
चल पाता है
बादल
ऎसे में
गोल घूमना
शुरु हो जाता है
बारिश
का नाम भी
तब अच्छा
नहीं लगता
लेकिन
रोकते रोकते
भी बादल
फट जाता है
पानी
ही पानी
चारों तरफ
हो जाता है
कितने मन
और
कितने सावन
किसके
हिस्से में
कितने बादल
तब
जाके थोड़ा
समझ में
आता है ।
चित्र साभार: https://www.gettyimages.in
सुन्दर प्रस्तुति |
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकारें ||
आपकी इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार १०/७/१२ को राजेश कुमारी द्वारा चर्चामंच पर की जायेगी आप सादर आमंत्रित हैं |
जवाब देंहटाएंकिस के हिस्से कितने बदल!!
जवाब देंहटाएंबरसात/सावन को देखने का एक यह नजरिया भी खूब लगा!
barsat ke din ho aur badiya kavita padhne ko mil jay phir kya kahana..bahut achhi kavita
जवाब देंहटाएंबरसात का जीवंत चित्रण, बधाई
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" मंगलवार, जुलाई 09, 2019 को साझा की गई है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंवाह!!क्या बात है !!लाजवाब!
जवाब देंहटाएंकितने मन
जवाब देंहटाएंऔर
कितने सावन
किसके
हिस्से में
कितने बादल.... वाह! अभिनव प्रयोग! सादर।
आपके लेखन की खूबसूरती बयान करती सदैव की तरह चिन्तन प्रधान रचना ।
जवाब देंहटाएंबादलों में अपना हिस्सा !!!
जवाब देंहटाएंबराबर हिस्से में बरसते बादल
सभी जगह हिस्से भर बारिश
वाह!!!
न बाढ न सूखा है न....बहुत लाजवाब।
बहुत सुंदर प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएं