अखबार
में छपी
में छपी
मेरी
एक कविता
एक कविता
कुछ
ने देख कर
ने देख कर
कर दी
अनदेखी
अनदेखी
कुछ
ने डाली
ने डाली
सरसरी नजर
कुछ
ने की
ने की
कोशिश
समझने की
और
दी
प्रतिक्रिया
जैसे
कहीं पर
कहीं पर
कुछ हो गया हो
किसी
का जवान लड़का
का जवान लड़का
कहीं खो
गया हो
हर
किसी
किसी
के भाव
चेहरे पर
नजर
आ जा रहे थे
आ जा रहे थे
कुछ
बता रहे थे
कुछ
बस खाली
मूँछों
के पीछे
मुस्कुरा रहे थे
कुछ
आ आ कर
फुसफुसा रहे थे
फंला फंला
क्या
कह रहा था
बता के
भी
जा रहे थे
ऎसा
जता रहे थे
जैसे
मुझे
मेरा कोई
चुपचाप
किया हुआ
गुनाह
दिखा रहे थे
श्रीमती जी
को मिले
मोहल्ले के
एक बुजुर्ग
अरे
रुको
सुनो तो
जरा
क्या
तुम्हारा वो
नौकरी वौकरी
छोड़ आया है
अच्छा खासा
मास्टर
लगा तो था
किसी स्कूल में
अब क्या
किसी
छापेखाने
में
काम पर
काम पर
लगवाया है
ऎसे ही
आज
जब अखबार में
जब अखबार में
उसका नाम
छपा हुआ
मैंने देखा
तुम
मिल गयी
रास्ते में
तो पूछा
ना
खबर थी वो
ना कोई
विज्ञापन था
कुछ
उल्टा सुल्टा
सा
लिखा था
लिखा था
पता नहीं
वो क्या था
अंत में
उसका
नाम भी
छपा था
मित्र मिल गये
बहुत पुराने
घूमते हुवे
उसी दिन
शाम को
बाजार में
लपक
कर आये
हाथ मिलाये
और बोले
पता है
अवकाश पर
आ गये हो
आते ही
अखबार
में छा गये हो
अच्छा किया
कुछ छ्प छपा
भी जाया करेगा
जेब खर्चे के लिये
कुछ पैसा भी
हाथ
हाथ
में आया करेगा
घर
वापस पहुंचा
तो
पड़ोसी की
पड़ोसी की
गुड़िया आवाज
लगा रही थी
जोर जोर से
चिल्ला रही थी
अंकल
आप की
कविता आज के
अखबार में आई है
मेरी मम्मी
मुझे आज
सुबह दिखाई है
बिल्कुल
वैसी ही थी
जैसी मेरी
हिन्दी की
किताब में
होती है
टीचर
कितनी भी
बार समझाये
लेकिन
समझ से
बाहर होती है
मैं उसे
देखते ही
समझ गयी थी
कि ये जरूर
कोई कविता है
बहुत ही
ज्यादा लिखा है
और
उसका
मतलब भी
कुछ नहीं
निकलता है।
शब्दों का कमाल..
जवाब देंहटाएंकविता बबाल...
टिप्पणियों का धमाल होता है,
तो ....
कविता बेमिसाल होती है...
वाह वाह ||
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर बेमिसाल है ये रचना..
बहुत बढ़िया:-)
बधाई आपको .....!!
जवाब देंहटाएंआपकी कविता जो अखबार में छपी ......
बिलकुल वैसी ही थी जैसी स्कूली किताबों में होती है .....
कितना भी मगज मरो याद नहीं होती है .....:))
बहुत ख़ूब!
जवाब देंहटाएंआपकी यह सुन्दर प्रवृष्टि कल दिनांक 16-07-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-942 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ
पल्ला खुलते घरों के, पल्ला नारि हटाय ।
जवाब देंहटाएंताक -झाँक सयनन कहें, बिन बोले बतलाय ।
बिन बोले बतलाय, खबर मुनिया है लाई ।
खबर सही अखबार, छपी उम्दा कविताई ।
हल्ला लेकिन होय, मास्टरनी हड़काती ।
किये कौन सा काण्ड, भीड़ काहे घर आती ??
कविता कमाल ही नहीं धमाल भी है ..लाजवाब रचना..आभार
जवाब देंहटाएंजो निकली है हृदय सो, वो ही करे कमाल।
जवाब देंहटाएंबेमन से लिक्खी हुई, कविता बने बबाल।।
वाह ... बेहतरीन
जवाब देंहटाएंकविता और कवि की ये हैसियत - बेकार कवि और समझ से परे बात !!! :)
जवाब देंहटाएंआज की कविता और कवियों के हालत पर सटीक टिप्पणी..... मुझे लग रहा है मानो मुझ पर टिप्पणी हो.. अभी कुछ सप्ताह पहले दैनिक जागरण के साहित्यिक पृष्ठ "पुनर्नवा" पर मेरी दो कवितायेँ आई थीं....
जवाब देंहटाएंकविता और कवि भी, दोनों लगे कमाल,
जवाब देंहटाएंइसीलिए तो मच गया,मोहल्ले में बबाल,,,,,,,